IPL 2023 : Playoffs से बाहर होने के बाद David Warner ने इन खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 : Playoffs से बाहर होने के बाद David Warner ने इन खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास

एक समय दिल्ली ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट खोए 65 रन बना लिए थे लेकिन पॉवरप्ले

आईपीएल में सुपर संडे को दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पंजाब किंग्स के हाथो 31 रन की हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ उनका प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता भी बंद हो गया है। दिल्ली की टीम 12 मैचों में केवल 4 जीत के साथ 8 पॉइंट्स है और वो टेबल पर सबसे नीचे है। अपने घर में खेलते हुए मिली इस हार के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टीम की बल्लेबाज़ी और फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया है। वॉर्नर का मानना है कि उनकी टीम ने पंजाब किंग्स को तोड़े काम स्कोर पर रोक सकते थे। 
1684055744 pti04 15 2023 000235b scaled
पंजाब किंग्स की तरफ से पहले बैटिंग करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया और पंजाब की टीम का स्कोर 167 रन  तक पहुंचाया। एक समय पर प्रभसिमरन 30 गेंद पर 27 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन इसके बाद 35 गेंदों पर उन्होंने 76 रन बनाए।  टारगेट का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद भी दिल्ली की टीम केवल 136 रन तक ही पहुंच पाई। डेविड वार्नर ने 54 रन बनाए। लेकिन कोई और बल्लेबाज़ उनका साथ नहीं दे पाया।
1684055768 20230513386l
 एक समय दिल्ली ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट खोए 65 रन बना लिए थे लेकिन पॉवरप्ले खत्म होने के बाद लगातार विकेट खोते चले गए जिसके कारण मैच उनसे दूर चला गया। हार के बाद वार्नर ने बल्लेबाज़ों पर गुस्सा निकालते हुए कहा,” अगर पावरप्ले के बाद आप 30 रन के अंदर 6 विकेट खो देंगे तो फिर बहुत सारे मैच आप नहीं जितने वाले हैं। बल्ले के साथ हमने एक और निराशाजनक प्रदर्शन किया।हमारा कॉम्बिनेशन तो अच्छा है लेकिन हमने 3-4 विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवा दिए और इस फॉर्मेट में आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।”
1684055784 dc pbks dream11 prediction1683979094892
इसके आगे वॉर्नर ने कहा कि हम पंजाब किंग्स को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उन्होंने ज्यादा रन बना दिए। प्रभसिमरन ने शानदार बल्लेबाजी की और कैच ड्रॉप करना हमें महंगा पड़ा। अब हमें बचे हुए मुकाबलों में अपने मान-सम्मान के लिए खेलना होगा।  इस हार से दिल्ली की टीम तो प्लेऑफ से बाहर हो गयी है लकिन पंजाब किंग्स ने अभी अपनी उम्मीदें कायम रखी है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।