IPL 2023 : CSK के खिलाफ RCB की हार के बाद Virat Kohli पर लिया गया बड़ा एक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2023 : CSK के खिलाफ RCB की हार के बाद Virat Kohli पर लिया गया बड़ा एक्शन

सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर 226 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जिसमें ओपनर डिवॉन कॉनवे

17 अप्रैल को आईपीएल का 24वां  मुकबला आईपीएल इतिहास की दो सबसे बड़ी टीम के बीच खेला गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने हुई। इसी के साथ कप्तान कूल और किंग कोहली भी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखे। इस मैच में जीत कप्तान कूल की हुई लेकिन जुर्माना किंग कोहली को भरना पड़ गया। आखिरी क्यों विराट को लगा जुर्माना आइये जानते है। 
1681805644 virat kohli 4
सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर 226 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जिसमें ओपनर डिवॉन कॉनवे ने 4  गेंदों पर 83 रन और शिवम् दुबे ने 27 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। मैच में जब शिवम् दुबे पांच छक्के और दो चौके लगाकर 52  रन पर खेल रहे थे तभी 17वें ओवर में वेन पर्नेल ने उन्हें कैच आउट कराया और जब भी कोई विकेट गिरता है और विराट फील्ड पर होते हैं तो हम सबको पता है कि उनके अंदर कितना उत्साह होता है। 
1681805672 viraat kohli agres
यहाँ भी जब शिवम् दुबे आउट हुए तो विराट ने कुछ ज्यादा ही अग्रेशन में सेलिब्रेशन दिखा दिया जिसका उन्हें अब खामियाज़ा भुगतना पड़ा है। विराट कोहली पर ज्यादा अग्रेशन दिखाने और आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। विराट ने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती मान ली, जिसके कारण आगे की सुनवाई नहीं की गई। इसलिए कहते हैं अपन तेवर को थोड़ा काबू में रखना चाहिए। 
1681805683 pti04 17 2023 000314b
अगर मैच की बात करें तो 227 रन ला पीछा करते हुए आरसीबी के टीम ने कड़ी टक्कर दी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए। विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बैटिंग करते हुए 8 छक्कों की मदद से 36 गेंदों पर 76 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने भी 18 गेंद पर 28 रन बनाए लेकिन  फिर भी आरसीबी को जीत नहीं मिल पाई और अंत में आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने 20 ओवर में 218 रन ही बना पाए। विराट कोहली इस मैच में केवल 6 रन बना कर आकाश सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।