IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन ऋषभ पंत या अजिंक्य रहाणे? कोच रिकी पोंटिंग जल्द करेंगे नाम का खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन ऋषभ पंत या अजिंक्य रहाणे? कोच रिकी पोंटिंग जल्द करेंगे नाम का खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन का आगाज होने में अब कुछ दिन और बाकी रह गए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन का आगाज होने में अब कुछ दिन और बाकी रह गए हैं। ऐसे में आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में चोटिल हो गए थे,जिस वजह से अब वो इस पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए हैं। क्योंकि अय्यर की चोट इतनी ज्यादा गहरी है कि उन्हें रिकवरी करने में अभी 4 से 6 महीने का समय भी लग सकता है।
1617097312 19
कौन संभालेगा टीम की कमान?
ऐसे में टीम की कप्तानी कौन करेगा यह सवाल सबके मन में बना हुआ है। ऋषभ पंत,आर अश्विन,स्टीव स्मिथ या फिर अजिंक्य रहाणे इनमें से कौन सा खिलाड़ी कप्तान बनने की दौड़ में शामिल होगा ये तो वक्त ही बताएगा। दरअसल टीम मैनेजमेंट और कोच रिकी पोंटिंग बहुत जल्द ही अपने नए कप्तान को लेकर घोषणा कर सकते हैं। यूं तो आर अश्विन,स्टीव स्मिथ और रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है,परंतु फ्रेंचाइजी  की नजर ऋषभ पंत पर भी बनी होगी। 
1617097457 21
भारतीय स्टार ऋषभ पंत,ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन,आल राउंडर अक्षर पटेल एंव मुख्य कोच रिकी पोंटिंग सहित दिल्ली कैपिटल्स टीम के कुछके लोग आईपीएल के 14वें सीजन के लिए टीम के होटल में एकत्रित हुए हैं। वहीं इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर,इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स,क्रिस वोक्स और टॉम कर्रन तथा गेंदबाजी के कोच जेम्स होप्स भी शामिल हुए हैं। 
1617097444 20
पंत इस साल में शानदार फॉर्म में
वैसे ऋषभ पंत इस साल काफी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। 23 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 3-1 जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जिनमें उन्होंने छह पारियों में एक शतक की मदद से 270 रन जड़े थे। 
1617097622 22
वहीं पंत ने इंग्लैंड के  खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद वनडे सीरीज में धमाल मचाया और 77 और 78 रन की शानदार पारियां खेलीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।