युवराज-पठान हैदराबाद के इस 19 वर्षीय खिलाड़ी के हुए मुरीद, बोले-भविष्य में होगा स्पेशल प्लेयर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवराज-पठान हैदराबाद के इस 19 वर्षीय खिलाड़ी के हुए मुरीद, बोले-भविष्य में होगा स्पेशल प्लेयर

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट फैन्स

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट फैन्स और खिलाड़ियों का दिल जीता है। आईपीएल 2020 में जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद हैदराबाद की ओर से खेले हैं और शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी लेग स्पिन से भी विरोधी टीमों को परेशान किया है। 
1604998959 ipl 2020 jammu kashmir cricketer abdul samad debut in ipl in delhi capitals vs sunrisers hyderabad clash
आईपीएल में डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से समद ने किया है। हैदराबाद के मिडिल ऑर्डर के मुख्य खिलाड़ी अब यह बन गए हैं। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर्स युवराज सिंह और इरफान पठान भी समद के खुलकर शॉट खेलने के प्रभावित हो गए है। इन दोनों दिग्गजों ने उन्हें भविष्य का खास समद के टैलेंट को देखते हुए खिलाड़ी बने हैं। 
1604998991 abdul sabad 1601402764
आईपीएल में जम्मू-कश्मीर की तरफ से अब्दुल समद तीसरे खिलाड़ी हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच में समद ने 33 रनों ने 16 गेंदों में विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी में समद ने दो चौके और दो छक्के लगाए। दिल्ली ने इस मैच में 189 रनों का स्कोर बनाए और हैदराबाद इसे 17 मैचों में हार गई। 
1604999021 pic
इरफान पठान ने सनराइजर्स के समद की इस पारी की तारीफ करते हुए ट्वीट मे लिखा, हां, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैच जीतना चाहिए था, लेकिन अपनी ताकत और चरित्र दिखाने के लिए तुम पर गर्व है। बता दें कि जम्मू और कश्मीर के साथ इरफान पठान घरेलू क्रिकेट के मेंटर थे। इस खिलाड़ी की प्रतिभा को इरफान पठान ने देखा था।

समद की बल्लेबाजी देखकर युवराज सिंह ने ट्वीट कहा,  हां मेरे भाई… उनके पास प्रतिभा है, लेकिन उन्हें सिर्फ फोकस रहने और बड़ा सोचने की जरूरत है।

वेस्टइंडीज पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी अब्दुल समद की भी तारीपु की और कहा कि आईपीएल 2020 युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाजों का दमखम देखने को मिला है। आईपीएल 2020 में 19 वर्षीय समद ने 12 मैच खेलते हुए 111 रन 22.20 औसत से बनाए हैं। इस सीजन आठ चौके और छह छक्के लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 170.76 रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।