जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान इन 6 गेंदबाजों के एक्शन की करी नकल, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन के दौरान इन 6 गेंदबाजों के एक्शन की करी नकल, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्‍शन के पूरी दुनिया में लोग दीवाने

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्‍शन के पूरी दुनिया में लोग दीवाने हैं। कई बार सोशल मीडिया पर युवा बच्चों के वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमें बुमराह की तरह गेंदबाजी करते नजर आते हैं। जसप्रीत बुमराह को भी अपनी गेंदबाजी में अलग चीजें करना अच्छा लगता है। बल्लेबाजों को परेशानी में डालने के लिए बुमराह की गेंदबाजी में कई वैरिएशन हैं। 
1599548319 jasprit bumrah
इसी बीच मुंबई इंडियंस के ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बुमराह कुछ अलग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिकेट जगत के कुछ बेहतरीन और दिग्गज गेंदबाजों के एक्‍शन की नकल करते दिख रहे हैं जिससे वह बल्लेेबाजों को परेशान कर सकें। मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीते सोमवार को एक वीडियो साझा की है। 
1599548384 jasprit bumrah
बता दें कि वीडियो में छह अलग-अलग गेंदबाजों का एक्‍शन नकल करते बुमराह दिखाई दे रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने वीडियो के साथ किसी भी गेंदबाज का नाम नहीं बताया है लेकिन बुमराह की गेंदबाजी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह मुनाफ पटेल,ग्लेन मैक्ग्रा, मिशेल स्टार्क,केदार जाधव, श्रेयस गोपाल और अनिल कुंबले हो सकते हैं। वैसे इस बात का कोई पक्के तौर पर सबूत नहीं है कि इन छह गेंदबाजों के एक्शन करते बुमराह दिख रहे हैं। 
1599548710 jasprit bumrah 1
कई बार नेट्स पर बुमराह अलग-अलग गेंदबाजों के एक्‍शन की नकल करते दिखाई दिए हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में बेंगलुरु वनडे से पहले ऐसे ही कारानामा करते नेट्स में नजर आए थे। उस समय बाएं हाथ से स्पिन यानी सीम बोलिंग करते वह दिखाई दिए थे। 

हालांकि ट्विटर पर इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने पोस्ट करते हुए फैन्स से पूछा है कि, क्या आप सभी 6 गेंदबाजों को पहचान सकते हो, बुमराह जिनकी नकल कर रहे हैं। वीडियो के आते ही फैन्स भी उन छह गेंदबाजों के एक्‍शन को पहचान रहे हैं और जवाब दे रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।