IPL 2020: कोलकाता के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद मनदीप सिंह हुए भावुक, बोले- 'पापा हमेशा चाहते थे...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2020: कोलकाता के खिलाफ शानदार पारी खेलने के बाद मनदीप सिंह हुए भावुक, बोले- ‘पापा हमेशा चाहते थे…’

बीते सोमवार किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का 46वां मुकाबला

बीते सोमवार किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का 46वां मुकाबला खेला गया। पंजाब की तरफ से मनदीप सिंह ने कोलकाता के खिलाफ इस मैच में विनिंग पारी खेलकर टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा। आईपीएल 2020 में अपनी 6वां अर्धशतक मनदीप सिंह ने जड़ा। 
1603787624 mandeep singh
मैच जीताने के बाद मनदीप ने बताया कि अंत तक उन्हें बल्लेबाजी करने और मैच जीता कर लाने के लिए उनके पिता हमेशा प्रेरित करते थे। वह हमेशा यही कहते थे कि 100 रन की पारी या फिर 200 रनों की पारी खेलो लेकिन आउट मत हो। बता दें कि,दिवंगत पिता हरदेव सिंह को मनदीप ने कोलकाता के खिलाफ यह विनिंग पारी डेडिकेट की। 
मेरे लिए खास है यह पारी
मनदीप ने मैच के बाद कहा कि,  मेरे पिता मुझे हमेशा नॉट आउट रहने को कहा करते थे। पिछले मैच में मैं जल्दी रन बनाने के चक्कर में आउट हो गया था। ये पारी मेरे लिए खास है, क्योंकि मैं नॉट आउट रहा।

कप्तान ने मुझ से यह बात मैच से पहले कही
मनदीप ने आगे कहा कि,  इस मैच से पहले मैंने लोकेश राहुल से बात भी की। मैंने उनसे कहा कि अगर मैं अपना नैचुरल गेम खेलता हूं, तो मुझे विश्वास है कि मैं अपनी टीम को जीत दिला सकूंगा।

मुझे सपोर्ट किया फील्ड पर गेल ने भी
मनदीप सिंह ने बताया,  राहुल मेरी बातों से सहमत दिखे और उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया। मैं आज की बैटिंग के बाद काफी खुश हूं। मनदीप ने कहा, गेल काफी अच्छे हैं और हमलोग अगले मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। मनदीप की इस शानदार पारी की सराहना एक्टर सुनील शेट्टी ने भी की। 

मनदीप के पिता का हुआ था 23 अक्टूबर को निधन
किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह के पिता हरदेव सिंह का निधन 23 अक्टूबर को हुआ था। वह दिल की बीमारी से काफी लंबे समय से जूझ रहे थे। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में बीते दिनों उनका ऑप्रेशन भी हुआ था लेकिन उनकी तबीयत अचानक शुक्रवार रात को ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उनका निधन हो गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।