आज आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम पर होगी पैसो की बौछार, होंगे इतने करोड़ के हकदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज आईपीएल 2020 के फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम पर होगी पैसो की बौछार, होंगे इतने करोड़ के हकदार

आईपीएल 2020 का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है। यह सीजन बस अब अंतिम पड़ाव पर

आईपीएल 2020 का 13वां सीजन यूएई में खेला जा रहा है। यह सीजन बस अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच और सीजन का आज आखिरी मुकाबला बचा है। वैसे देखा जाए तो यह मुकाबला नहीं बल्कि महामुकबला है। क्योंकि आईपीएल 2020 का केवल फाइनल मुकाबला ही अब बाकी रह गया है,जो मंगलवार 10 नवंबर को दुबई के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस मैच में जीतने वाली टीम को भारी भरकम राशि मिलने वाली है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार आईपीएल कम पैसे मिलेंगे। 
1605006869 25
आईपीएल 2010 का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के अनुसार ये महामुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। आईपीएल के 13वें सीजन जीतने वाली टीम को इनाम के तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीआई की तरफ से 10 करोड़ रुपए मिलने वाले हैं,जबकि मुकाबला हारने वाली टीम को भी बड़ा इनाम मिलेगा,लेकिन पिछले साल की अपेक्षा में ये इनाम आधा होगा। 
1605006921 28
जितने वाली टीम के नाम इतनी राशि 

बता दें,साल 2019 का आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस को आईपीएल टूर्नामेंट जीतने के बाद 20 करोड़ रुपए मिले,जबकि उपविजेता सीएसके को साढ़े 12 करोड़ रुपए मिले थे,लेकिन कोरोना काल में इस रकम को आधा कर दिया गया है। 
1605006905 27
इस साल आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को जहां 10 रुपए का चेक मिलेगा,तो वहीं हारने वाली टीम को सवा 6 करोड़ रुपए का चेक दिया जाएगा। वहीं, प्लेऑफ में क्वालीफायर 2 हारने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद और एलिमिनेटर मैच हारने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इनाम के तौर पर 4.375-4.375 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।