आईपीएल-13 MI Vs DC : मुंबई इंडियन के तेजतर्रार गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को 110 रन पर रोका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल-13 MI vs DC : मुंबई इंडियन के तेजतर्रार गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को 110 रन पर रोका

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 51वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को सम्मानजनक स्कोर बनाने से रोक दिया। 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के बल्लेबाज एक बार फिर से  फ्लॉप रहे और टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट पर 110 रन ही बना सके। दिल्ली के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट ने तीन-तीन तथा नाथन कुल्टर नाइल और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिए। 
यह मैच दिल्ली के लिए काफी मायने रखता है क्योंकि इस स्टेज पर एक और हार उसके लिए मुसीबत खड़ा कर सकती है। किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लगातार तीन हार के बावजूद दिल्ली 12 मैचों में 14 प्वॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर है। मुंबई की बात करें तो उनका इस साल प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन खेले 12 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है जबकि 4 में टीम ने हार का सामना किया है। टीम 16 प्वॉइंट्स लेकर प्वॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है। 

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच शनिवार के यहां खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच का स्कोर कार्ड इस प्रकार रहा। 
दिल्ली कैपिटल्स पारी: 
पृथ्वी साव का डिकॉक बो बोल्ट 10 
शिखर धवन का सूर्यकुमार बो बोल्ट 00 
श्रेयस अय्यर स्टंप डिकॉक बो राहुल चाहर 25 
रिषभ पंत पगबाधा बुमराह 21 
मार्क्स स्टोइनिस का डिकॉक बो बुमराह 02 
शिमरोन हेटमायर का कृणाल बो कुल्टर-नाइल 11 
हर्षल पटेल पगबाधा बो बुमराह 05 
रविचंद्रन अश्विन का कृणाल बो बोल्ट 12 
प्रवीण दुबे नाबाद 07 
कागिसो रबाडा रन आउट 12 
अतिरिक्त: 05 
कुल योग: 20 ओवर में नौ विकेट पर 110 रन 
विकेट पतन: 1-1, 2-15, 3-50, 4-57, 5-62, 6-73, 7-78, 8-96, 9-110 
गेंदबाजी: 
बोल्ट 4-0-21-3 
कृणाल 3-0-13-0 
जयंत यादव 3-0-18-0 
बुमराह 4-0-17-3 
कूल्टर-नाइल 2-0-14-1 
राहुल चाहर 4-0-24-1 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।