DC Vs SRH आईपीएल-13 : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DC vs SRH आईपीएल-13 : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 
दिल्ली अपने पिछले दोनों मैच जीती है और हैदराबाद हारी है। दिल्ली चार अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है जबकि हैदराबाद सबसे नीचे है। पूर्व चैंपियन हैदराबाद को अभी भी लीग में पहली जीत की तलाश है। 
हैदराबाद ने अपनी टीम में दो बदलाव किया है। टीम ने मोहम्मद नबी की जगह केन विलियम्सन को और रिद्धिमान साहा की जगह अब्दुल समद को अंतिम एकादश में शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने आवेश खान की जगह इशांत शर्मा को इस मैच में शामिल किया है। 
टीमें : 
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, एनरिच नॉर्टजे। 
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी. नटराजन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।