आईओए ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईओए ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दी

NULL

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ ने आखिरकर महीनों के अनिर्णय के बाद अंतरराष्ट्रीय अमैच्योर मुक्केबाजी महासंघ की मान्यता रद्द करके भारतीय मुक्केबाजी महासंघ को मान्यता दे दी। बीएफआई को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ और खेल मंत्रालय पहले ही मंजूरी दे चुका है। आईओए ने अभी तक आईएबीएफ को मान्यता दे रखी थी। बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने आज आईओए की बैठक से इतर कहा, ओलंपिक चार्टर साफ तौर पर कहता है कि खेल महासंघों को अंतरराष्ट्रीय ईकाई से मान्यता मिलनी चाहिये।

हमने उसका ही पालन किया। बीएफआई को एआईबीए से मान्यता मिली हुई है। इसलिये हमने ओलंपिक चार्टर का अनुसरण किया। यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। खेल मंत्रालय ने पहले आईएबीएफ को भारत के नाम का इस्तेमाल करने से रोक दिया था क्योंकि वह अब राष्ट्रीय महासंघ नहीं है। बीएफआई के चुनाव पिछले साल एआईबीए और खेल मंत्रालय के पर्यवेक्षकों के मार्गदर्शन में हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।