IOA ने दिया भरोसा भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक में कोई परेशानी और लॉजिस्टिकल चुनौती नहीं मिलेगी
Girl in a jacket

IOA ने दिया भरोसा भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक में कोई परेशानी और लॉजिस्टिकल चुनौती नहीं मिलेगी

भारतीय ओलंपिक संघ, IOA ने गुरुवार को बीते अनुभव से सीख लेने का दावा किया और कहा कि आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए कई व्यवस्थायें की गई है ताकि उन्हें बड़े टूर्नामेंट के दौरान लॉजिस्टिक चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़े।

HIGHLIGHTS

  • खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए IOA  सुनिश्चित कर रहा है कि खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें
  • भारतीय खिलाड़ियों को ओलंपिक में कोई परेशानी और लॉजिस्टिकल चुनौती नहीं मिलेगी : IOA
  • तोक्यो में गोल्फ कोर्स से खेल गांव की दूरी 75 किमी थी, जिससे अदिति अशोक पदक से चूक गयी थीं और चौथे स्थान पर रही थींPTI12 13 2023 000316A 0 1705514890717 1705515109083

इन उपायों में खिलाड़ियों विशेषकर गोल्फरों की रहने की व्यवस्था शामिल हैं जिन्हें प्रतिस्पर्धा स्थल के करीब ठहराया जाये। इनमें खेल गांव में भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत के हिसाब से रिहैब उपकरण लगाना और पेरिस जाने वाले खिलाड़ियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए विशेषज्ञों को रखना भी शामिल है।

IOA ने एक बयान में कहा, पिछले अनुभवों से सीखते हुए और खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए IOA रणनीतिक उपाय लागू कर रहा है ताकि सुनिश्चित हो सके कि खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। अभी तक 17 निशानेबाजों सहित 49 खिलाड़ियों और पुरुष हॉकी टीम ने जुलाई-अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आगामी महीनों में यह संख्या बढ़ेगी और तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद उम्मीदें भी काफी ज्यादा होंगी। भारत ने तोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के एथलेटिक्स में पहले स्वर्ण पदक सहित सात पदक जीते थे।

IOA ने कहा कि गोल्फरों को कोर्स तक पहुंचने के लिए ज्यादा दूर तक यात्रा करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि तोक्यो में गोल्फ कोर्स से खेल गांव की दूरी 75 किमी थी। अदिति अशोक पदक से चूक गयी थीं और चौथे स्थान पर रही थीं। उन्होंने अपने अभियान के दौरान इसे बड़ी चुनौतियों में शामिल किया था। IOA ने कहा, तोक्यो 2020 ओलंपिक के विपरीत भारतीय गोल्फ टीम को गोल्फ स्थल के करीब के होटल में ठहराया जायेगा। IOA का मानना है कि ऐसा रोज की यात्रा के तनाव को कम करने के लिए किया जायेगा ताकि खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ अपने खेल पर लगे। इसके अनुसार, इन कदमों का उद्देश्य खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाना है ताकि सुनिश्चित हो कि वे शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए अच्छी स्थिति में हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।