अब इंजमाम उल हक हुए कोहली की कप्तानी के मुरीद, बोले- उन्होंने भारतीय टीम को शानदार तरीके से मैनेज किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब इंजमाम उल हक हुए कोहली की कप्तानी के मुरीद, बोले- उन्होंने भारतीय टीम को शानदार तरीके से मैनेज किया

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। कोहली की प्रशंसा करते हुए इंजी ने कहा, उन्होंने टीम को शानदार तरीके से मैनेज किया। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा ओवल टेस्ट में अपनी पहली पारी में जल्दी ऑलआउट होने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की इसलिए उन्हें इस जीत का श्रेय दिया जाना चाहिए। वैसे यह सब देख कर साफ है इंजमाम विराट कोहली की कप्तानी से बहुत ज्यादा खुश हैं। 
1631101484 11
इंजमाम ने कहा कि जिस तरह से भारतीय टीम खेली है, विशेषकर विदेश में, उन्हें श्रेय दिय जाना चाहिए। भारतीय टीम पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट हुई और जिस तरह उसने अगले चार दिन खेला उसके लिए टीम को श्रेय जाता है।
1631101568 12
उन्होंने कहा, जब टीम उस समय जीतती है जहां एक समय उसे जीत का दावेदार नहीं माना जाए तब कप्तान का योगदान काफी अहम होता है। कोहली ने टीम को बेहतरीन तरीके से मैनेज किया। उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मेल है लेकिन कोहली ने ओवल में टीम को अच्छे से मैनेज किया। 191 रन पर ऑलआउट होने के बाद भी टीम का मनोबल नहीं गिरा। कप्तान की शारीरिक भाषा टीम में झलकती है।
1631101503 10
बता दें, भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 210 रन पर ऑलआउट कर यह मैच जीता और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ली। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।