नेमार पर रेप के आरोप की जांच बंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेमार पर रेप के आरोप की जांच बंद

नेमार को बड़ी राहत मिल गयी है जिनके खिलाफ बलात्कार के मामले को सबूतों की कमी के आधार

साओ पाउलो : मशहूर फुटबालर ब्राजील के नेमार को बड़ी राहत मिल गयी है जिनके खिलाफ बलात्कार के मामले को सबूतों की कमी के आधार पर साओ पाउलो के अटार्नी जनरल कार्यालय ने बंद करने का फैसला किया है। पुलिस के इस फैसले को जल्द अदालत के पास भेजा जाएगा जो 15 दिन के भीतर इस मामले की समीक्षा करेगी। इस मामले में हालांकि अंतिम फैसला जज करेंगे। नेमार के प्रवक्ता ने हालांकि इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी से इंकार किया है। 
साओ पालो पुलिस जांचकर्ता जुलियाना लोपेज बुसाकोस ने अपनी रिपोर्ट सोमवार को पेश की थी जिसे सार्वजनिक नहीं किया गया था। रियो डी जेनेरो पुलिस सोशल मीडिया पर आरोपकर्ता नाजिला त्रिनदाद की तस्वीरें बिना अनुमति के साझा करने के मामले में भी नेमार से पूछताछ कर रही है। नेमार ने लगातार इस बात से इंकार किया है कि उन्होंने किसी महिला का बलात्कार किया है। 
पेरिस के एक होटल में मई माह में एक ब्राजीली महिला के साथ बलात्कार का यह मामला है। ब्राजील में कई सप्ताह तक यह मामला सुर्खियों में रहा था जिसने ब्राजील की कोपा अमेरिका की तैयारियों पर संकट पैदा कर दिया था। मेजबान ब्राजील ने कोपा अमेरिका-2019 को नेमार के बिना ही जीता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।