भारतीय महिला टीम और बांग्लादेश महिला टीम के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला ढाका में खेला गया। जहाँ भारतीय टीम की काफी खराब बल्लेबाज़ी देखने को मिली और कोई भी बैटर 20 रन आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर टीम ने केवल 95 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाज़ो के बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर इस मैच को 8 रन से अपने नाम किया।
शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। लेकिन बैटर ने निराश करते हुए काफी लचर बल्लेबाज़ी की और 20 ओवर में केवल 95 रन ही बनाए। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत की लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी तेज़ी से रन नहीं बना पाया और सब एक-एक कर के अपना विकेट खोते चले गए। स्मृति मंधाना 13 गेंदों पर 13 रन बनाकर चौथेओवर में नाहिदा अख्तर का शिकार हुई। इसके बाद शैफाली वर्मा भी 14 गेंदों पर चार चौके लगाकर 19 रन पर सुल्ताना खातून की गेंद पर आउट हुई। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत बिना खता खोले पहली ही गेंद पर चलती बनी। जमीमा रॉड्रिक्स ने 21 गेंदे खेल कर केवल 8 रन बनाए। वहीँ हरलीन देओल भी 21 गेंदों पर 6 रन ही बना पाई। अंत में दीप्ति शर्मा 10 रन और अमनजोत कौर ने 14 रन बनाए और टीम को 95 रन तक पहुंचाया। बांग्लादेश की तरफ से सुल्ताना खातून ने सबसे ज्यादा तीन विकेट निकाले।
इसके बाद इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पहले ओवर में 10 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरा ही ओवर युवा गेंदबाज़ मिन्नू मणि को दिया और मणि ने मेडन ओवर डालते हुए शमीमा सुल्ताना का विकेट निकला। इसके बाद भारत के स्पिन गेंदबाज़ो ने अपनी पकड़ बना के रखी और लगातार विकेट निकालते गए। दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन तीन विकेट हासिल किए। बंगलदेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्ताना ने 55 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे लेकिन शैफाली वर्मा ने केवल 1 रन देकर तीन विकेट निकाले और टीम को 8 रन से जीत दिलाई। दीप्ति शर्मा को उनकी ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।