विराट कोहली की फॉर्म पर पिछले काफी समय से सवाल खड़े हो रहे हैं। और ऐसा ही एक बार और हुआ लेकिन इस बार विराट कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल पूछने पर रोहित शर्मा नाराज हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने विराट कोहली का बचाव किया। पूर्व कप्तान कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और जब रोहित से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ये सब बातें मीडिया से ही शुरू होती हैं। अगर कुछ समय के लिए मीडिया शांत रहेगी, तो सब सही हो जाएगा।
रोहित ने कहा कि अगर विराट को लेकर होने वाली चर्चा आप बंद कर देंगे तो सब सही हो जाएगा। कोहली पर कोई दबाव नहीं है और वह जल्द ही अच्छा करेंगे। रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट के बारे में बार-बार सवाल किया जा रहा था। जिससे भारतीय कप्तान खुश नहीं दिखे। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर दोनों के बीच कप्तानी को लेकर अनबन की खबर आई थी, टेस्ट सीरीज के बाद कोहली ने कप्तानी भी छोड़ दी थी।
वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमारा बहुत व्यस्त कार्यक्रम है और खिलाड़ियों को चोट लगना तय है। यह जरुरी है कि हम उन खिलाड़ियों को मौका दें, जो चोटिल खिलाड़ियों की जगह अच्छा प्रदर्शन कर सकें। हार्दिक पंड्या एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, वो कमाल के ऑलराउंडर हैं।