INDvsWI: अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहली बार ओपनिंग करने उतरे ऋषभ पंत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDvsWI: अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहली बार ओपनिंग करने उतरे ऋषभ पंत

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने काफी अजीबोगरीब चाल चली है इस मैच में ऋषभ पंत बतौर ओपनर बल्लेबाज मैदान में उतरे हैं। जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा आपने टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को दूसरे ODI में बतौर ओपनर खिलाया। इस फैसले से क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर फैंस तक हैरान रह गए हैं। क्योंकि ऋषभ पंत पहली बार वनडे क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए दिखे। हालांकि इससे पहले वह 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर खेल चुके हैं। 

IND v WI: Twitterverse Reacts As Rishabh Pant Opens For India In Second ODI  With Rohit Sharma

इस मैच में ईशान किशन की जगह केएल राहुल को जगह दी गई है और उम्मीद थी की मैच में पारी की शुरुआत रोहित और राहुल करेंगे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव करते हुए उन्हें बतौर ओपनर उतारा है। आमतौर पर ऋषभ पंत भारत के लिए नंबर 4 पर खेलते रहे हैं। पंत ने बुधवार तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी भी तीसरे नंबर से ऊपर बल्लेबाजी नहीं की थी।

Rishabh Pant opening ODI record: Why is Ishan Kishan not playing today's  2nd ODI between India and West Indies in Ahmedabad? - The SportsRush

हालाँकि बतौर ओपनर खेलने के लिए उतरे ऋषभ पंत अपने पहले मैच में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। वह 34 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम मैनेजमेंट का ऋषभ पंत को ओपनिंग करवाने का फैसला ज्यादा सही साबित नहीं हुआ है। हालांकि केएल राहुल को मध्यक्रम में उतारकर भारत अपना मीडिल ऑर्डर और मजबूत करने की ओर देख रहा है। क्योंकि राहुल मध्यक्रम में भी बेहतर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। यही वजह थी कि शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंत को ये मौका दिया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।