INDvsSA: पहले दिन 202 पर ढेर होने वाली टीम इंडिया आज करेगी मैच में वापसी, अश्विन न जताया भरोसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDvsSA: पहले दिन 202 पर ढेर होने वाली टीम इंडिया आज करेगी मैच में वापसी, अश्विन न जताया भरोसा

अश्विन का मानना है कि द वांडरर्स स्टेडियम की तेज पिच के हिसाब से यह स्कोर भले ही

जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 202 रन बनाए। मगर इसके बाद भी भारत के बेहतरीन ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने कहा टीम इंडिया की मैच में वापसी पर भरोसा जताया है। अश्विन का मानना है कि द वांडरर्स स्टेडियम की तेज पिच के हिसाब से यह स्कोर भले ही कम है, लेकिन टीम इंडिया की बॉलिंग स्ट्रेंथ को देखते हुए टीम अभी भी मैच में वापसी कर सकती है। 

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 50 और अश्विन ने भारत की ओर से 46 रनों की पारी खेली। अश्विन से जब इस मैदान पर स्कोर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘साउथ अफ्रीका में क्या अच्छा स्कोर है यह बहुत ट्रिकी सवाल है। टॉस जीतना हमेशा अच्छा रहता है और पहले बल्लेबाजी करते हुए आप कम से कम 260 या 270 रन बनाने के बारे में सोचते हैं। दक्षिण अफ्रीका हमेशा पहले बल्लेबाजी करता है और कम से कम 250 रन बनाता। शायद हमने कम रन बनाए, लेकिन हमारे पास अच्छी बॉलिंग है और उम्मीद करते हैं कि हम दूसरे दिन जल्द विकेट चटकाएंगे।’


1641277108 ind vs sa

सेंचुरियन टेस्ट 113 रनों से जीतने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। विराट कोहली पीठ में दिक्कत के चलते नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी दी गयी है। राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम इंडिया का बल्ला कुछ खास नहीं चला और पूरी टीम महज 202 रनों पर सिमट गई। राहुल ने 50 और आर अश्विन ने 46 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।