INDvsSA : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना टीम इंडिया, लेकिन तस्वीरों से बाहर हुए कोहली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDvsSA : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना टीम इंडिया, लेकिन तस्वीरों से बाहर हुए कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम आज साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका

भारतीय क्रिकेट टीम आज साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट के बाद वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होगी। टीम इंडिया मुंबई से सीधे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हुई है। आपको बता दे पहले सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होनी थी, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट के कारण सीरीज को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया था। 

BCCI ने गुरुवार सुबह को अपने ट्विटर अकाउंट पर भारतीय खिलाड़ियों की फोटोज पोस्ट की है, जिसमें खिलाड़ी फ्लाइट में बैठे हुए हैं। बोर्ड ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सब एकसाथ।’ बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर 4 तस्‍वीरें शेयर की, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज, अजिंक्‍य रहाणे, चेतेश्‍वर पुजारा और उमेश यादव नजर आ रहे हैं। लेकिन भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली गायब हैं।

1639638230 india cricket scaled
अफ्रीकी दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 3 दिन तक मुंबई में क्वारंटाइन में थे। पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से सीरीज जीती थी। भारतीय टीम के सामने अब दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।