INDvsSA : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDvsSA : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है।

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। टी20 के बाद टीम के वनडे टीम के भी कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के ​खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। BCCI ने ट्विटर पर बताया कि चोटिल रोहित की जगह अब प्रियांक पांचाल को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 

रोहित को मुंबई में टीम के नेट्स प्रैक्टिस के दौारान बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लग गई थीं। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लगी है जिसके कारण वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए हैं। और अब प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे।’ 

1639463732 untitled(3)

रोहित मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में प्रैक्टिस कर रहे थे तभी उन्हें चोट लग गई थी। टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद अब रोहित का वनडे सीरीज में भी खेलना फ़िलहाल तय नहीं लग रहा। प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट रघुवेंद्र (रघु) ने उन्हें बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई थी। लेकिन उनकी एक गेंद रोहित के ग्लव्स पर जा लगी। इसके बाद रोहित दर्द से कराहते हुए नजर आए और वह कुछ देर तक नर्वस भी दिखाई दिए थे। आपको बता दे वर्कलोड को देखते हुए रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।