INDvsSA : कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे, वन-डे सीरीज से भी नहीं लेंगे ब्रेक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDvsSA : कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे, वन-डे सीरीज से भी नहीं लेंगे ब्रेक

पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरे अपने चरम पर थी

पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरे अपने चरम पर थी, मीडिया रिपोर्ट्स में बाते चल रही थी की कोहली और रोहित एक दूसरे की कप्तानी में खेलने को तैयार नहीं है लेकिन अब कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी अटकलों को सिरे के खारिज करते हुए बात साफ़ की है। 
1639565786 virat kohli rohit sharma (1)
कोहली ने कहा ‘मेरे और रोहित के बीच में कोई भी दिक्कत नहीं है। मैं दो साल से यही कह रहा हूं कि हमारे बीच में कुछ नहीं है। मैं सफाई देकर थक चुका हूं। मैं जो भी चाहूंगा या करूंगा, वो टीम को नीचे करने के लिए नहीं होगा।’ उन्होंन रोहित के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि टीम उन्हें टेस्ट सीरीज में बहुत मिस करेगी। 
1639565805 bcci remembered virat kohli after 24 hours removed from captaincy
वहीं कोहली ने वन डे सीरीज से बाहर होने को भी गलत खबर बता कर नकार दिया और ये कन्फर्म किया वो साउथ अफ्रीका दौरे पर वन डे टीम में भी खेलेंगे। विराट ने अपनी वनडे कप्तानी छीनने को लेकर कहा की उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन उन्हें कोई 48 घंटे का अल्टीमेटम नहीं दिया गया था उन्हें बस टीम सलेक्शन से डेढ़ घंटे पहले ही इस बात की जानकारी दी गयी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।