साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली एक बार फिरसे बाहर जाती हुई बॉल पर आउट हुए हैं। इस साल वो 10वीं बार विदेशी पिच पर इस तरह से आउट हुए है। जोकि वास्तव में टीम इंडिया और कोहली के लिए बड़ी चिंता है। पहली पारी में 35 रन बनाने वाले विराट ने दूसरी पारी में भी निराश किया। चौथे दिन लंच के बाद कोहली मार्को जेन्सन की पहली ही गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को अपना कैच दे बैठे और 32 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की इस बार कोहली को आउट करने वाले अफ्रीकी गेंदबाज़ मार्को जेन्सन पहले भी उन्हें परेशान कर चुके हैं। बात साल 2018 की है जब एक बाएं हाथ का युवा तेज गेंदबाज विराट कोहली को नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा था। इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को बहुत परेशान किया। विराट इस 18 साल के गेंदबाज की बोलिंग पर कई बार गच्चा खा गए और ये सब देख वहां खड़े लोग हैरान थे।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन ही थे जो 3 साल पहले टीम इंडिया को नेट्स पर प्रैक्टिस करा रहे थे लेकिन अब इसी तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में डेब्यू किया और विराट कोहली का विकेट भी चटका दिया। सेंचुरियन टेस्ट में मार्को जेन्सन ने विराट कोहली की उस कमजोरी का फायदा उठाया जो पिछले दो सालों से उनके लिए तकलीफ बनी हुई है। विराट कोहली ऑफ स्टंप के बेहद बाहर जा रही गेंद पर शॉट खेलने जाते हैं और वहीं अपना विकेट देते हैं।