INDvsSA: सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन गिरे 18 विकेट, टुटा 14 साल पुराना रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

INDvsSA: सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन गिरे 18 विकेट, टुटा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

टीम इंडिया इस वक़्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का

टीम इंडिया इस वक़्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल रही है इसी मैच के तीसरे दिन इस मैदान पर एक खास रिकॉर्ड बना । इस मैच के तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे, जो कि इस मैदान पर एक दिन में गिरने वाले सबसे ज्यादा विकेट हैं। हालांकि भारत को इन विकेटों के गिरने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ बल्कि वो बेहतर स्थिति में पहुंच गया है अगर चौथे दिन भारतीय टीम अच्छा स्कोर बनाती है तो भारत के पास टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने का मौका रहेगा। 

1640774493 untitled(2)

आपको बता दे साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच में इसी मैदान पर तीसरे दिन 16 विकेट गिरे थे। इस ये दिन मैच का आखरी दिन भी साबित हुआ था। इसके अलावा साल 1888 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का एक टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया था। इस मैच में दूसरे दिन 27 विकेट गिरे थे। एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने के मामले में यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा है। 

1640774510 ngidi

इस मैच की बात करे तो टीम इंडिया के पास पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में बढ़त लेने का अच्छा मौका है। इस मैच की पहली पारी में भारत ने 327 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 197 रनों पर सिमट गई और भारत को अब तक दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक 209 रनों की अहम बढ़त मिल चुकी है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।