भारत के सुमित नागल ने इतिहास रचते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में किया प्रवेश
Girl in a jacket

भारत के सुमित नागल ने इतिहास रचते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में किया प्रवेश

भारत के सुमित नागल ने दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को सीधे सेटों में हराकर अपने करियर में पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

     HIGHLIGHTS

  • भारत के सुमित नागल ने पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
  • कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 7-6 से हराया। 
  • विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर काबिज हैं सुमित नागल।

Australian Open India Sumit Nagal enters 2nd round of Grand Slam
26 वर्ष के सुमित नागल क्वालीफायर के रास्ते मुख्य ड्रॉ में पहुंचे हैं। उन्होंने 31वीं वरीयता प्राप्त बुबलिक को दो घंटे 38 मिनट तक चले मैच में 6 – 4, 6 – 2, 7 -6 से मात दी। नागल आस्ट्रेलियाई ओपन में पहली बार दूसरे दौर तक पहुंचे हैं । वह 2021 में पहले दौर में लिथुआनिया के रिकार्डास बेरांकिस से 2 -6, 5 – 7, 3 – 6 से हार गए थे। विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर काबिज नागल अपने करियर में दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम का दूसरा दौर खेलेंगे। वह 2020 अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में डोमिनिक थिएम से हारे थे जो बाद में चैम्पियन बने।

1233374 fee
नागल की जीत के साथ ही 35 साल में पहली बार किसी भारतीय ने ग्रैंडस्लैम एकल में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया है। आखिरी बार 1989 में रमेश कृष्णन ने मैट विलांडर को मात दी थी जो उस समय दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और आस्ट्रेलियाई ओपन में मौजूदा चैम्पियन थे।नागल की शुरूआत शानदार रही और पहले ही गेम में उन्होंने बुबलिक की सर्विस तोड़ी लेकिन अपनी सर्विस भी बरकरार नहीं रख सके । उन्होंने फिर बुबलिक की सर्विस तोड़कर पहला सेट 42 मिनट में जीत लिया।

Sumit Nagal 1
दूसरे सेट में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए बुबलिक की सर्विस दो बार तोड़ी और अपनी बरकरार रखकर 43 मिनट में जीत दर्ज की। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों ने सातवें गेम तक अपनी सर्विस टूटने नहीं दी। इसके बाद नागल ने सर्विस तोड़कर 4-3 की बढत बनाई और यह 5-3 कर दी, यह सेट टाइब्रेकर तक खिंचा जिसमें नागल 7-5 से विजयी रहे

sumit nagal 1 1

नागल टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग फाइनल में स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकान को 6-4, 6-4 से हराकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे थे ।
उन्होंने 2019 में अमेरिकी ओपन में रोजर फेडरर के खिलाफ ग्रैंडस्लैम में पदार्पण किया था । उन्होंने फेडरर को एक सेट में हराया भी लेकिन मैच 6 -4, 1-6, 2-6, 4-6 से हार गए। अमेरिकी ओपन 2020 के पहले दौर में उन्होंने अमेरिका के ब्राडले क्लान को 6 -1, 6 -3, 3-6, 6-1 से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।