भारत के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण को निशाना बनायेंगे : बांग्लादेशी कोच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण को निशाना बनायेंगे : बांग्लादेशी कोच

आल राउंडर हार्दिक पंड्या के बिना ही खेल रही है जिससे तीन मैचों की श्रृंखला में गेंदबाजी की

बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम रविवार को टी20 श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले में भारत के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण का फायदा उठाकर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम अभी चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और आल राउंडर हार्दिक पंड्या के बिना ही खेल रही है जिससे तीन मैचों की श्रृंखला में गेंदबाजी की जिम्मेदारी खलील अहमद, दीपक चहर और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर है।
डोमिंगो ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह किसी से छिपा नहीं है कि उनका गेंदबाजी आक्रमण कम अनुभवी है। अगर हम अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और अपनी रणनीति पर कायम रहते हैं तो हम उनके गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला सकते हैं। ’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘देखिये, उनकी टीम अच्छी है लेकिन हम यह भी सोचते हैं कि अगर हम अपनी काबिलियत के हिसाब से बल्लेबाजी करेंगे तो हम उनके गेंदबाजी आक्रमण को दबाव में ला देंगे।’’
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम दोनों मैचों में विजेता रही है जिससे टास की भूमिका काफी अहम हो जाती है। डोमिंगो ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ओस मैचों को प्रभावित कर रही है। टास की भूमिका अहम होगी, दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही दोनों टीमों ने जीत हासिल की। लेकिन अगर पिछले मैच में हम 180-190 रन बना लेते तो हम खुद को बेहतर मौका दे सकते थे। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।