बैंकॉक में लहकाया भारत का परचम,सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता
Girl in a jacket

बैंकॉक में लहकाया भारत का परचम,सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता

बैंकॉक में जीता थाईलैंड ओपन खिताब, 19 मई भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियां पुख्ता करते हुए चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया ।

HIGHLIGHTS

  • 9 मई भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता
  • सुपर 500 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीता

124977 zuwynsqnbj 1564910019

नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

पेरिस ओलंपिक की तैयारियां पुख्ता करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने 29वीं रैंकिंग वाली विरोधी टीम पर 21 . 15, 21 . 15 से जीत दर्ज की ।
एशियाई खेलों की चैम्पियन जोड़ी का यह सत्र का दूसरा और कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब है । उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब जीता था। दोनों मलेशिया सुपर 1000 और इंडिया सुपर 750 में उपविजेता रहे थे ।
चिराग ने जीत के बाद कहा ,‘‘ बैंकॉक हमारे लिये खास है । हमने 2019 में यहां पहली बार सुपर सीरिज और फिर थॉमस कप जीता था ।’’
सात्विक ने कहा ,‘‘ उम्मीद है कि इस जीत के बाद आने वाले टूर्नामेंटों में भी हम लय कायम रखेंगे ।’’
पेरिस ओलंपिक के बारे में पूछने पर चिराग ने कहा ,‘‘ हम ही नहीं सभी खिलाड़ी वहां पदक जीतने ही जाना चाहते हैं । उम्मीद है कि हम वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’’
सात्विक और चिराग आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में दूसरे दौर में हार गए थे । इसके बाद सात्विक की चोट के कारण एशियाई चैम्पियनशिप नहीं खेल सके । थॉमस कप में भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये।

E0 A4 B8 E0 A4 BE E0 A4 A4 E0 A5 8D E0 A4 B5 E0 A4 BF E0 A4 95 E0 A4 9A E0 A4 BF E0 A4 B0 E0 A4 BE E0 A4 97

168718090264905666cbdd2 16 9 197502 uvyvztiayh 1705217008

कैसे बनाई गेम में पकड़

वे एक भी गेम गंवाये बिना थाईलैंड ओपन फाइनल में पहुंचे थे । लियू और चेन ने भी फाइनल तक के सफर में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन भारतीय जोड़ी के शानदार फॉर्म का उनके पास कोई जवाब नहीं था ।
सात्विक और चिराग ने जल्दी ही 5 . 1 की बढत बना ली । इसके बाद चेन और लियू ने लगातार चार अंक लेकर वापसी की । जब स्कोर 7 . 7 था तब चीनी जोड़ी ने 39 शॉट की रेली लगाई और 10 . 7 से बढत बना ली । उन्होंने कुछ लंबी रेलियां लगाई लेकिन चिराग ने तूफानी रिटर्न के जरिये स्कोर 10 . 10 कर लिया ।
ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने 14 . 11 की बढत बनाई । यह बढत जल्दी ही 16 . 12 की हो गई । चीनी जोड़ी ने तीन अंक बनाये लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर गेम जीत लिया ।
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 8 . 3 के साथ शुरूआत की और ब्रेक तक पांच अंक की बढत बनाये रखी । चेन और लियू ने तीन अंक लगातार बनाये लेकिन सात्विक ने उनकी लय तोड़ी । जब स्कोर 15 . 11 था तब सात्विक को खेल में विलंब करने पर चेतावनी मिली और चिराग ने दो अंक गंवाये जिससे चीनी जोड़ी ने 15 . 14 की बढत बना ली ।
भारतीय जोड़ी ने हालांकि इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें फिर कोई मौका नहीं दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।