भारत की आठ मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत की आठ मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में

दसवीं एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनिशप के अंतिम आठ में प्रवेश किया और इस तरह से भारत की आठ

नई दिल्ली : अनुभवी पिंकी रानी के अलावा सोनिया और सिमरनजीत कौर ने सोमवार को यहां दसवीं एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनिशप के अंतिम आठ में प्रवेश किया और इस तरह से भारत की आठ मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रही। पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकाम (48 किग्रा) की अगुवाई में सभी आठ मुक्केबाज कल सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये रिंग में उतरेंगी।

मेजबान देश की अनुभवी मुक्केबाज और पूर्व चैम्पियन एल सरिता देवी कल टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी और आज साविटी बूरा (75 किग्रा) को एलजिबिएटा वोजसिक से 0-5 से हार झेलनी पड़ी जिससे भारत की दूसरी मुक्केबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। सोनिया (57 किग्रा) ने दिन की शुरूआत प्रीक्वार्टरफाइनल में पूर्व चैम्पियन स्टैनीमीरा पेत्रोवा को 3-2 से शिकस्त देकर की।

बुल्गारिया की यह मुक्केबाज नतीजे से खुश नहीं थी जिसके बाद एआईबीए ने दल के कोच का रिंग में आने का अधिकार छीन लिया। पिंकी (51 किग्रा) को इंग्लैंड की यूरोपीय चैम्पियन एलिसी लिली जोंस से ज्यादा चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा जिन्होंने उसे सर्वसम्मत फैसले में 5 – 0 से पराजित किया।

उन्होंने खुद स्वीकार किया कि यह मुकाबला पिछले से आसान रहा। भारत के दिन के अंतिम मुकाबले में सिमरजीत कौर ने 64 किग्रा में स्काटलैंड की मेगान रेड को 5 – 0 से परास्त किया। लुधियाना की यह मुक्केबाज तीनों राउंड में रे पर भारी पड़ी। उनके कुछ तेज और सटीक पंच मेगान की नाक पर भी लगे जिससे दूसरे राउंड में उनकी नाक से खून आ गया जिसके बाद उनके मुक्कों का दम भी कमजोर हो गया।

अब वह कल आयरलैंड की एमी सारा ब्रोडहस्ट से भिड़ेंगी। सोनिया ने पूर्व विश्व चैम्पियन पेत्रोवा स्टैनीमीरा को शिकस्त देकर अंतिम आठ में प्रवेश किया, जहां उसका सामना कोलंबिया की मार्सेला कास्टेनाडा से होगा। सोनिया की प्रतिद्वंदी नतीजे से खुश नहीं दिखी और उन्होंने रिंग से बाहर आकर कहा, ‘‘मैं इस फैसले से बिलकुल भी खुशी नहीं हूं।

जज धोखा कर रहे हैं, यह नतीजा सही नहीं है।’’ दूसरे राउंड में बुल्गारिया की मुक्केबाज ने सटीक पंच से सोनिया से ज्यादा अंक जुटाये। सोनिया ने कहा, ‘‘जी हां, दूसरे दौर में वह हावी रही थी। मैं जवाबी हमले कर रही थी तो वह रक्षात्मक होकर खेल रही थी। लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) का सामना आस्ट्रेलिया की काये फ्रांसेस स्कॉट से होगा जबकि भाग्यवती काचरी (81 किग्रा) यूक्रेन की अनास्तासिया चेरनोकोलेंको से भिड़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।