रद्द मैच के बाद सुनील गावस्कर ने दिलाई 2008 की याद, कहा- इंग्लैंड के उस कदम को न भूले भारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रद्द मैच के बाद सुनील गावस्कर ने दिलाई 2008 की याद, कहा- इंग्लैंड के उस कदम को न भूले भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच कोविड-19 के बढ़ते

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। दरअसल  भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाये गए जिसके बाद भारतीय टीम ने टेस्ट श्रृंखला का पांचवां मैच नहीं खेलने का फैसला किया। क्योंकि बोर्ड को इस बात का खौफ था कि यदि वो ये मैच खेलेंगे तो 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होने वाला आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में कई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ जाये। 
1631365626 21
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने रद्द किए गए ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट को फिर से आयोजित करने की बीसीसीआई  की पेशकश की सराहना करते हुए कहा कि इंग्लैंड के 2008 वाले उस कदम को नहीं भूलना चाहिए, जब वे सीरीज खेलने वापस भारत आए थे।  
1631365765 22
गावस्कर ने कहा- हां, मुझे लगता है कि यह सही (रद्द किए गए टेस्ट को फिर से खेला जाये) ये कदम अच्छा होगा। देखिए, 2008 में 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद इंग्लैंड ने जो किया था, वो हम भारतीयों को ये कभी नहीं भूलना चाहिए, वे वापस आये थे। इंग्लैंड की टीम उस समय कह सकती थी कि हम सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे और हम वापस नहीं आयेंगे क्योंकि ये उसका हक था।
1631365943 england cricket team 3
बता दें जब आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया तब मेहमान इंग्लैंड की टीम 26 नवंबर को कटक में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेल रही थी। जिससे सात मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो एकदिवसीय मैच रद्द हो गए। इंग्लैंड ने तुरंत स्वदेश जाने का फैसला किया। लेकिन बाद में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए वापसी की जिसमें भारत ने 1-0 से जीत हासिल की।
 
   
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।