विडियो वायरल : जब सलवार-सूट पहनकर WWE की रिंग में उतरीं कविता देवी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विडियो वायरल : जब सलवार-सूट पहनकर WWE की रिंग में उतरीं कविता देवी

NULL

डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई (WWE) दुनिया भर के साथ -साथ भारत में भी काफी मशहूर है। आपने कई महिला रेसलरों को रिंग में लड़ते देखा होगा पर ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला रेसलर को पारंपरिक भारतीय लिबास सलवार सूट और चुन्नी के साथ विश्व की बड़ी महिला रेसलरों के साथ भिड़ते देखा गया है।

2 35आपने भारतीय रेसलर कविता के बारे में तो सुना होगा जो भारत की तरफ से डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में एकमात्र महिला रेसलर है। डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में उस वक्त सबकी निगाहें उस वक्त फटी रह गई जब ये भारतीय महिला रेसलर खुले बाल और सलवार सूट में सामने वाली प्रतिद्वंदी की धमाकेदार धुलाई करती नज़र आई।

3 33शानदार एंट्री के बाद रिंग में कविता की फाइट देखकर सब हैरान थे। इस फाइटिंग का वीडियो डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर रिलीज किया है। न्यूजीलैंड की रैसलर डकोटा काई की धोबी पछाड़ धुलाई देखकर दर्शकों अचंभित थे।

5 32आपको बता दें कविता भारतीय रेसलर द ग्रेट खली की शिष्या हैं लेकिन अफ़सोस महिला रेसलर अनुभवी डकोटा काई के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पायी और पहले ही राउंड में उन्हें हार कर बाहर होना पड़ा। आप कह सकते है की ये बस शुरुआत है अभी कविता को एक लम्बा सफ़र तय करना है।

main 9हाँ इतना जरूर है जैसी उनकी एंट्री इस रिंग में हुई है दुनिया भर में उन्हें ख़ास पहचान जरूर मिल गयी है। WWE ने 14 जुलाई से शुरु हुए ‘मे यंग क्लासिक’ टूर्नामेंट के वीडियो रिकॉर्ड किए थे जिन्हें अब यूट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है।

ये विडियो जैसे ही अपलोड किया गया है उसके बाद ही वायरल हो गया है और हाँ इतना जरूर है की भले ही कविता हार गयी पर डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई को इस फाइट से अच्छा ख़ासा फ़ायदा मिला है और दर्शकों को भी काफी अरसे बाद कुछ नया देखने को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।