Asian Games के लिए भारतीय महिला-पुरुष टीम का ऐलान, Shikhar Dhawan को यहां भी नहीं मिली जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Asian Games के लिए भारतीय महिला-पुरुष टीम का ऐलान, Shikhar Dhawan को यहां भी नहीं मिली जगह

27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होने वाले एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया

27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक होने वाले एशियन गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है, जिसमें भारत की महिला और पुरुष दोनों टीम को भेजने का पहले ही ऐलान कर दिया गया था। वहीं कल बीसीसीआई ने दोनों टीम के स्क्वाड के नाम भी घोषित कर दिए गए हैं। क्रिकेट फैंस को आश्चर्य करने वाली बात यह है कि भारत की पुरुष टीम में यहां भी शिखर धवन का नाम नहीं हैं। चर्चा काफी पहले से चल रही थी कि धवन एशियन गेम्स में भारतीय टीम के कप्तान होंगे, मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वहीं भारतीय टीम को जो लीड करेंगे, उनका नाम है ऋतुराज गायकवाड़। वहीं महिला टीम को लीड करेंगी हरमनप्रीत कौर। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर भारत की महिला और पुरुष टीम क्या है एशियन गेम्स के लिए।
1689413084 1
दरअसल सितंबर के महीने में चाइना के शहर हांगझाऊ में एशियन गेम्स खेला जाएगा, जिसमें 20 टीम पार्टिसिपेट करने जा रही है। जो भी टीम की रैंकिंग आईसीसी टी20 इंटरनेशनल में शीर्ष 20 में होगी, वो ही इस खेल के महाकुंभ में पार्टिसिपेट करेगी। महिला टीम के 14-14 मैच खेले जाएंगे तो वहीं मेंस क्रिकेट में 18-18 मुकाबले खेले जाने हैं। वहीं विमेंस क्रिकेट की शुरुआत 19 सितंबर से 27 सितंबर तक खेला जाएगा तो वहीं मेंस क्रिकेट की शुरुआत 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक खेला जाएगा। 
1689413093 2
महिला टीम की बात करें तो हरलीन देओल पूजा वस्त्राकर जैसी खिलाड़ी को स्टैंड बाय में रखा गया हैं। वहीं शिखर धवन को मेंस टीम में भी जगह नहीं मिली हैं। बीसीसीआई सेलेक्टर के इस फैसले से साफ हो गया है कि भविष्य में भी अब उनके बारे में नहीं सोचा जाएगा और साथ ही उनका करियर लगभग खत्म हो चुका है। वहीं मेंस टीम में अधिकांश उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किए थे। टीम में रिंकू सिंह को भी मौका दिया गया है जो कि वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं चुने गए हैं। वहीं अपना पहला ही डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली हैं और उम्मीद है कि कप्तान ऋतुराज के साथ जायसवाल ही एशियन गेम्स में ओपनिंग करेंगे। वहीं तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है जो कि तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। विमेंस टीम में ऋचा घोष की वापसी हुई है जो कि बांग्लादेश दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थी।
1689413101 3
तो एशियन गेम्स 2023 में दोनों टीम का चयन कुछ इस प्रकार से किया गया है। पहले विमेंस टीम के 15 मेंबर स्क्वाड की बात करें तो वो हैंः-हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी। वहीं हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर को स्टैंडबाय खिलाड़ी की सूची में रखा गया है। वहीं मेंस टीम कुछ इस तरह से हैंः- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)। इस टीम के लिए भी यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा और साई सुदर्शन को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।