एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए युवा क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने 'लड़का' बनकर लिया था दाखिला, खेली 46 रनों की ताबतोड़ पारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए युवा क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने ‘लड़का’ बनकर लिया था दाखिला, खेली 46 रनों की ताबतोड़ पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने 46

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने 46 रनों की पारी खेलकर सबको प्रभावित कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शेफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में डेब्यू करके सबसे महिला युवा खिलाड़ी बन गई हैं। 
1570092527 shafali verma
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में टी20 सीरीज का दूसरा मैच सूरत में खेला गया और इस मैच में उन्होंने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस सीरीज के दूसरे मैच में शून्य पर शेफाली आउट हो गईं थीं इसके बाद वह निराश नहीं हुई और दूसरे मैच में अपनी जबरदस्त पारी से सबका ध्यान खींच लिया। 
1570092591 shafali verma
हरियाणा के रोहतक की शेफाली रहने वाली हैं। क्रिकेट का सफर शेफाली के लिए बहुत कठिन था। लड़कियों के लिए रोहतक में कोई क्रिकेट एकेडमी नहीं है जिसकी वजह से शेफाली ने लड़का बनकर क्रिकेट खेलना शुरु किया। 
1570092658 shafali verma
मिन्नतें करने के बाद भी कोई नहीं माना
एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजीव वर्मा शेफाली के पिता जब वह क्रिकेट एकेडमी दाखिला करवाने गए तो वहां मना कर दिया गया कि शेफाली लड़की है इसलिए इसे हम दाखिला नहीं देंगे। 
1570092683 shefali verma
संजीव वर्मा ने कहा कि एकेडमी में दाखिला करवाने के लिए हमें कई मिन्नतें की थी लेकिन उन्होंने नहीं किया। उसके बाद उन्होंने फैसला किया कि शेफाली को दाखिला करवाना है तो उसे लड़का बनाना पड़ेगा जिसके लिए शेफाली के बाल उन्होंने लड़कों की तरह रखने शुरु कर दिए। उसके बाद क्रिकेट एकेडमी में शेफाली को दाखिला दे दिया गया। 
ज्वैलरी की दुकान है पिता की
रोहतक में एक छोटी सी ज्वैलरी की दुकान शेफाली के पिता की है। शेफाली ने कहा कि लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं था। कई बार तो शेफाली के हेलमेट पर गेंद लग जाती थी। इतना ही नहीं हेलमेट की जाली कई बार टूटी भी है। इन सब परेशानियों के बाद भी शेफाली ने हार नहीं मानी और वह खेलती रहीं। 
1570092716 shifali
सचिन तेंदुलकर हरियाणा के लाहली में साल 2013 में अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच खेले गए थे। उस मैच को स्टेडियम देखने शेफाली अपने पिता के साथ गई थीं। सचिन को क्रिकेट खेलते हुए देखकर शेफाली बहुत प्रेरित हुई थी। दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज और डेनियल वेट शेफाली के शानदार प्रदर्शन की मुरीद हैं। 
ताने मारते थे पड़ोसी
शेफाली ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1923 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में शेफाली ने 6 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। शेफाली 10वीं कक्षा में हैं। शेफाली की ही तरह क्रिकेट सीख रही है उनकी छोटी बहन। 
1570092746 shifali
शेफाली के पिता ने कहा कि पड़ोसी शुरुआत में ताने मारते थे और कहते थे कि क्रिकेट में कोई भविष्य नहीं है लड़कियों का लेकिन महिला आईपीएल में जब शेफाली ने खेलना शुरु किया ताे सबकी बोलती बंद हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।