जोर्डन के खिलाफ भारतीय टीम को खलेगी सुनील छेत्री की कमी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जोर्डन के खिलाफ भारतीय टीम को खलेगी सुनील छेत्री की कमी

भारतीय फुटबॉल टीम जोर्डन के खिलाफ शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी तो उसे अपने करिश्माई स्ट्राइकर सुनील

अम्मान : भारतीय फुटबॉल टीम जोर्डन के खिलाफ शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी तो उसे अपने करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री की कमी खलेगी। यह मैच एएफसी एशियाई कप की तैयारी के लिये अहम माना जा रहा है जो अगले साल जनवरी फरवरी में खेला जायेगा।

भारत फीफा रैंकिंग में 97वें स्थान पर है जबकि जोर्डन की रैंकिंग 112वीं है। चीन के खिलाफ भारत का पिछला मैत्री मैच गोलरहित रहा था।कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने छेत्री की गैर मौजूदगी को बड़ा झटका बताया। छेत्री की कप्तानी में भारत लगातार 14 मैचों में अपराजेय रहा था और इस सिलसिले को बिशकेक में किर्गीस्तान ने तोड़ा।

एशियाई कप में अब दो महीने बाकी है और आगामी दोस्ताना मैचों के जरिये कोच के पास अपनी टीम को आंकने का आखिरी मौका है। गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू डिफेंस का जिम्मा संभालेंगे जिसमें प्रीतम कोटाल, संदेश झिंगन, नारायण दास और शुभाशीष बोस होंगे। जोर्डन ने आखिरी जीत मई में दर्ज की थी जब उसने साइप्रस को 3.0 से हराया था।

पिछले चार मैचों में उसने दो ड्रा खेले और दो हारे। भारत के लिये मिडफील्ड का जिम्मा उदांता सिंह, प्रणय हलधर और अनिरूद्ध थापा संभालेंगे। वहीं फारवर्ड पंक्ति में जेजे लालपेखलुआ और बलवंत सिंह पर जिम्मेदारी होगी।

VIDEO : छेत्री के दम पर भारत ने केन्या को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप पर कब्जा ‌किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।