कल से भारत का वेस्टइंडीज दौरा शुरू होने जा रहा है। जहां पहले 2 टेस्ट, फिर 3 वनडे और अंत में 5 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं। भारत की नजर एक अच्छी शुरुआत करने पर होगी, वहीं इस दौरे पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के पास भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करने को हैं। हालांकि भारतीय टीम का यह दौरा आसान नहीं रहने वाला हैं क्योंकि भारत अब तक वेस्टइंडीज में 51 टेस्ट खेलकर सिर्फ 9 मैच जीत हैं। तो आइए आपको बताते है कि आखिर कैसा रहने वाला भारत की आगामी टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ।
दरअसल भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है,जहां टीम लगभग 10 दिनों से नेट प्रैक्टिस कर रही है और खुद में प्रैक्टिस मैच खेल रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारत नए सिरे से शुरुआत करने जा रहा हैं। यह भारत का 2023-2025 टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सीरीज है। वहीं भारत के रिकॉर्डस की तरफ नजर डाले तो भारत को 2000 के बाद से सिर्फ एक बार वेस्टइंडीज ने टेस्ट सीरीज में मात दी है, जो कि 2002 में हुआ था, जहां भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद से लगातार 4 सीरीज भारत के नाम रहा है। भारत ने 2006 में 4 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। उसके बाद 2011 में 3 मैचों की सीरीज में भी 1-0 से ही जीत हासिल की थी। फिर 2016 में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से जीता था और भी 2019 में 2 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया था भारत ने।
वहीं दोनों देश के बीच ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक भारत-वेस्टइंडीज के बीच में 98 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 22 में भारत को जीत मिली है तो वहीं वेस्टइंडीज 30 मुकाबले को अपने नाम किया हैं। वहां 46 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारत का वेस्टइंडीज की धरती पर 2004 के बाद से जीत का प्रतिशत सिर्फ 46.10 प्रतिशत हैं। भारत ने 2004 के बाद से 13 मुकाबले कैरेबियाई धरती पर खेले है, जिसमें से 6 में जीत मिली है तो वहीं 7 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। हार का सामना एक बार भी नहीं की है भारतीय टीम ने। हालांकि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली का रिकॉर्ड बल्ले से वेस्टइंडीज की धरती पर काफी बढ़िया रहा हैं। रहाणे 2010 के बाद से भारत की तरफ से वहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वहां 6 मुकाबले की 8 पारियों में 103 की औसत से 514 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं विराट कोहली इस मामले में दूसरे स्थान पर है, जो कि 9 मुकाबले के 13 पारियों में 36 के औसत से 463 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो 2010 के बाद से ईशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज की धरती पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाया हैं। उन्होंने 17 पारियों में 41 विकेट लिए हैं। वहीं शमी दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 11 पारियों में 20 विकेट हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर अश्विन हैं जो कि 7 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं। बुमराह जो कि इस वक्त चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने 4 मैचों में 13 विकेट हासिल कर चौथे स्थान पर हैं। तो अब वेस्टइंडीज का दौरा भारत के लिए कैसा रहता है,यह देखने वाली बात होगी। भारतीय टीम चाहेगी कि वो अच्छा प्रदर्शन कर एक ठोस शुरुआत करें। कल का मुकाबला डोमिनिका में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाना है, जहां भारत ने सिर्फ 1 बार 2011 में खेला था, जो कि ड्रॉ पर खत्म हुआ था।