8 अगस्त को चुनी जा सकती है एशिया कप के लिए भारतीय टीम, किसे मिलेगा मौका ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

8 अगस्त को चुनी जा सकती है एशिया कप के लिए भारतीय टीम, किसे मिलेगा मौका ?

एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा 8

एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक खेला जाना है। जिसके लिए भारतीय टीम की घोषणा 8 अगस्त को हो सकती है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेल जाएगा। ऐसे में सबको जानना है कि एशिया कप की टीम क्या होगी किस प्लेयर को टीम जगह दी जाएगी और किसी टीम से बाहर किया जाएगा। एशिया कप के बाद अगले महीने अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। ऐसे में बहुत से क्रिकेट पंडितो का मानना है की जो टीम एशिया कप के लिए सलेक्ट होगी लगभग वही टीम वर्ल्ड कप में भी खेलगी। अब देखना मज़ेदार होगा की 8 अगस्त को भारतीय सेलक्टर्स क्या टीम चुनते है। लेकिन उनसे पहले हम एक बार नज़र डाल लेते है की कौन कौन से खिलाड़ी टीम में हो सकते है।  
1659689764 gettyimages 1407377922
पहले बात कर लेते है जो खिलाड़ी लगभग पक्के है टीम में – कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या भुवेनश्वर कुमार,जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत। इसके अलावा जो खिलाड़ी रेस में होंगे वो है दीपक हूडा, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह,हर्षल पटेल, श्रेयस अय्यर, ईशान किसन,रवि बिश्नोई।
 दीपक चाहर चोट से पूरी तरह फिट है,सेलेक्टर्स उन्हें टीम में मौका जरूर देंगे क्यूंकि चोट से पहले दीपक चाहर का प्रदर्शन अच्छा रहा था। वहीँ दीपक हूडा भी जब जब मौका मिला है उसे अच्छे तरीके से भुनाया है। उन्हें भी टॉप 15 में रखा जाएगा। इसके बाद अर्शदीप सिंह भी अच्छी गेंदबाज़ी कर रह है और वो बाएं हाथ के गेंदबाज़ है तो टीम में एक बाएं हाथ का गेंदबाज़ तो होना जरुरी है।
ईशान किशन और रवि बिश्नोई को मौका मिलने की उम्मीद कम है। रवि बिश्नोई क्यूंकि लेग स्पिनर है तो वो युजवेंद्र चहल के साथ टीम में लगभग नहीं फिट बैठते है। वहीँ ईशान की बात करें तो के एल राहुल के टीम में होने से उनका ओपन करना मुश्किल है और मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह है नहीं। हालांकि टीम मैनेजमेंट तो अब सूर्य से ओपन करा रही है।  वहीँ श्रेयस अय्यर का टी20 फॉर्मेट में बल्ला खामोश रहा तो उन्हें टीम में  लगभग जगह नहीं मिल पाएगी आप भी हमे कमेंट कर के बता सकते है की आप किसी टीम में देखना चाहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।