भारतीय टीम की इस 87 साल की जबरा फैन ने जीता सबका दिल, पैर छूकर कोहली-रोहित ने लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम की इस 87 साल की जबरा फैन ने जीता सबका दिल, पैर छूकर कोहली-रोहित ने लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

आईसीसी विश्‍व कप 2019 का 40वां मैच बीते मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच में एजबेस्टन में

आईसीसी विश्‍व कप 2019 का 40वां मैच बीते मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच में एजबेस्टन में खेला गया। बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक सबने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। 
1562136567 indian team
एजबेस्टन के क्रिकेट मैदान में भारतीय टीम को चीयर करने स्टेडियम में दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे थे। भारतीय टीम के इन्हीं फैन्स में एक 87 साल की बुजुर्ग महिला थीं जिनका हौसला देखकर युवा भी हैरान रह गए। भारतीय टीम की इन फैन का नाम चारुलता है। 
1562135596 team india fan

युवाओं जैसी है क्रिकेट के प्रति 87 साल की उम्र में दीवानगी

क्रिकेट के प्रति चारुलता की दीवानगी में उनकी उम्र ने किसी तरह की कोई बाधा नहीं डाली। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज और गेंदबाज जब विकेट लेता या रन बनाता तो वह स्टेडियम में भी झूमती हुई दिखाई देतीं। चारुलता की क्रिकेट के प्रति ऐसी दीवानगी देखकर स्टेडियम में मौजूद सभी लोग बहुत हैरान और खुश भी थे। 
1562135666 charulatha patel
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा भी भारतीय टीम की इस उम्रदराज जबरा फैन से मिले और उनका आर्शीवाद भी लिया। 
1562135161 rohit sharma charulata
कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ चारुलता की मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भारतीय टीम के दोनों बल्लेबाजों को मिलने के बाद चारुलता ने बात करते हुए कहा कि, इनसे मिलने के बाद लगा जैसे कि अपने बच्चों से मिल गई। दोनों बल्लेबाज बहुत ही प्यारे हैं। 
चारुलता की पैर भी कप्तान कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने छुए और उनका आर्शीवाद लेते हुए विश्व कप में भारतीय टीम की जीतने की दुआएं भी मांगी। 

मैन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड रोहित शर्मा को मिला

1562135088 rohit sharma
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 92 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। इस मैच में रोहित शर्मा को मैन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड दिया गया। रोहित शर्मा ने आते ही आक्रमक रेविया अपना लिया था और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के जड़े थे। 
1562135728 jaspreet bumrah
वहीं बांग्लादेश टीम की ओर से स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली। वहीं भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।