भारतीय टीम ने  रचा इतिहास, पहली बार बनी तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम ने  रचा इतिहास, पहली बार बनी तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1

भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया हैं। जी हां, भारत अब क्रिकेट

भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया हैं। जी हां, भारत अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन चुकी हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर परचम लहरा दिया हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले से ही कहा जा रहा था कि अगर भारतीय टीम पहले दो मुकाबले को जीत लेती है तो भारत इतिहास में पहली बार क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन जाएगी। हालांकि भारतीय टीम ने पहला ही मुकाबला इतने बड़े फासले से जीता कि इतिहास समय से पहले ही रच दिया हैं। 
1676458451 1
भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसे जीतना हर हाल में जरूरी हैं। वहीं सीरीज के जीतने के साथ ही भारत का WTC ने दावेदारी और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। पर फिलहाल भारत ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया हैं। जैसा कि हम सबको पता है कि आईसीसी हर बुधवार को आईसीसी की रैंकिंग अपडेट करती है,तो वैसा ही आज भी हुआ, जिसमें भारतीय टीम अव्वल रही। ताजा आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से भारत अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में नंबर-1 टीम बन चुकी हैं।
1676458459 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत पहले से ही वाइट बॉल क्रिकेट में नंबर-1 था, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद पहली बार आईसीसी ने रैंकिंग अपडेट किया, जिसमें भारत लगभग तीन साल बाद नंबर-1 रैंकिंग हासिल की हैं। भारतीय टीम जहां टी20 रैंकिंग में 267 अंक के साथ नंबर-1 पर है तो वहीं वनडे में 114 और टेस्ट में 115 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर थी, मगर अब यह टीम 111 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। वहीं तीसरे स्थान पर इंग्लैंड 106 और पांचवे स्थान पर न्यूजीलैंड 100 अंकों के साथ बना हुआ हैं। 
1676458468 3
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम पहली बार 1973 में नंबर-1 टीम बनी थी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत 2009 में यह महारत हासिल किया और फिर कोहली की कप्तानी में भारत सबसे ज्यादा दिन 2016 से 2020 तक नंबर-1 टेस्ट टीम बनी रही। हालांकि कभी भी भारत एक साथ तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 की कुर्सी पर नहीं बैठा। वहीं इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान को भी फायदा हुआ है,जोकि अपने शतक के बदौलत टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच चुके हैं। तो भारतीय टीम यह सीरीज जीत पाती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।