IPL 2020: अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के बने हेड कोच, रोड्स भी जुड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2020: अनिल कुंबले किंग्स इलेवन पंजाब के बने हेड कोच, रोड्स भी जुड़े

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कोच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले को बना दिया गया है। आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम से जुड़े सारे ही फैसले अनील कुंबले लेते हुए नजर आएंगे। 
अनिल कुंबले के कोच बनने की पुष्टि टीम के को-ओनर मोहित बर्मन ने दी है। अनील कुंबले के कोच बनने के बाद आईपीएल की इकलौती फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब बन गई। आईपीएल की बाकी सभी टीमों के कोच विदेशी हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब टीम का कोच भारतीय मूल का है। 
1570783638 anil kumble head coach
बर्मन ने एक वेबसाइट पोर्टल से बात करते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट के सामने अनिल कुंबले 19 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के रोडमैप की प्रेजेंटेशन रखेंगे। आर अश्विन के भविष्य का भी फैसला इसी तारीख को होगा। बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान अभी भी आर अश्विन है लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि किंग्स इलेवन पंजाब अश्विन को कप्तानी से हटा सकते हैं। 
1570783676 mohit burman
खबरों की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स टीम में आर अश्विन आईपीएल के आगमनी सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अश्विन की कप्तानी पर बात करते हुए बर्मन ने कहा कि कुंबले ही उनके भविष्य का फैसला लेंगे। कुंबले ने हाल ही में एक वेबपोर्टल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने अश्विन के प्रदर्शन की तारीफ की थी। 
1570783708 ashwin ipl t20
इससे पहले माइक हेसन किंग्स इलेवन के कोच थे। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स माइक हेसन बन चुके हैं। कुंबले के कोच बनने के बाद पांच सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के पांच कोच बन चुके हैं। 
1570783775 anil kumble
भारतीय टीम के भी अनिल कुंबले हेड कोच रह चुके हैं। टीम के कोच पद का कार्यभार 2016-17 के बीच में संभाला था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान और मेंटर दोनों ही आईपीएल में अनिल कुंबले रह चुके हैं। मुंबई इंडियंस के भी मेंटर अनिल कुंबले थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।