WTC फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया के धुरंधरों को इतने दिन के लिए मिलेगी बायो बबल से छूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WTC फाइनल मुकाबले के बाद टीम इंडिया के धुरंधरों को इतने दिन के लिए मिलेगी बायो बबल से छूट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू होने के लिए अब कुछ ही

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू होने के लिए अब कुछ ही दिन बाकी रहे गए हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस निर्णयक मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। क्योंकि इसी मुकाबले के बाद दुनिया को टेस्ट क्रिकेट का चमकता हुआ सितारा मिलेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह महा मुकाबला साउथैम्पटन के एजिस बाउल में 18 जून से 22 जून के बीच में खेला जाएगा। फाइनल मैच खेलने के लिए दोनों ही टीमें इंग्लैंड में दस्तक दे चुकी है।
1623155141 untitled 2
बता दें,भारत को इस फाइनल मुकाबले के बाद मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। ऐसे में लंबी सीरीज को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूटीसी के अंतिम मैच के बाद टीम इंडिया को मुश्किल से बायो बबल से करीब 20 दिन का ब्रेक मिलेगा।
1623155162 22
हाल ही में एएनआई से बात करते हुए टीम मैनेजमेंट के एक सूत्र ने बताया है कि, यह एक वेलकम ब्रेक है। इसका फैसला इस वजह से लेना पड़ा,क्योंकि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आगे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान काफी लंबे वक्त तक बायो बबल में रहना है। जिसके बाद सभी खिलाड़ी यूएई में आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच खेलने के लिए रवाना होंगे।
1623155149 21
वहीं, पिछले दिनों टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने WTC और इंग्लैंड टेस्ट के बीच ज्यादा अंतराल होने पर कहा था, ये सोचने और आराम करने का एक बेहतरीन मौका है। हम लगातार जीतते रहना चाहते हैं। हमने यहां तक पहुंचने के लिए बड़ी मेहनत की है। यह देखते हुए कि हमारे पास आगे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इससे हमें फिर से संगठित होने का समय मिलेगा और इस तरह की एक महत्वपूर्ण सीरीज से पहले इसकी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।