वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का चयन कर लिया गया हैं। टीम को देखकर ऐसा लग रहा है कि कई अहम फैसले लिए गए हैं। जैसे की टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा उमरान मलिक की भी वनडे टीम में फिर से दिखेंगे। मुकेश कुमार को भी दोनों फॉर्मेट के लिए टीम में जगह दी गई हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे और टेस्ट टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी को जगह दी गई हैं।
दरअसल भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो कुछ को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं। सबसे पहले वनडे टीम की बात कर ले तो भारत के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत टीम से बाहर गए है इंजरी की वजह से तबसे भारतीय टीम डामाडोल दिखाई दे रही हैं। हालांकि चयनकर्ता फिर भी कोशिश में लगे पड़े है कि उन्हें मिडिल ऑर्डर के लिए कोई भरोसेमंद बल्लेबाज मिले। जैसे की इस दौरे के लिए संजू सैमसन को फिर से मौका दिया गया है। वहीं शमी रेस्ट करेंगे, उनकी जगह पर उनादकट होंगे। हार्दिक पांड्या उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। गायकवाड को मौका तो दिया गया है, मगर किस पोजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे यह कहना फिलहाल मुश्किल हैं।
वहीं टेस्ट टीम की बात करें तो नवदीप सैनी की वापसी हुई हैं। मुकेश कुमार भी प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं। रहाणे टीम की उपकप्तानी करेंगे। केएस भरत पको एक और मौका दिया गया है, मगर हो सकता है कि ईशान भी वेस्टइंडीज के इस दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करें। यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड में से किसी एक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं। 16 मेंबर की भारतीय टेस्ट टीम कुछ इस तरह से हैंः-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वहीं वनडे टीम में 17 खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनके नाम हैंः-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार। टी20 टीम का चयन होना फिलहाल बाकी हैं। हालांकि भारतीय टीम टेस्ट और वनडे में कैसा प्रदर्शन करती है, यह देखने वाली बात होगी।