विश्व कप से पहले नए अवतार में दिखेंगे भारतीय क्रिकेटर्स, क्या है इस ड्रेस में कुछ अलग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विश्व कप से पहले नए अवतार में दिखेंगे भारतीय क्रिकेटर्स, क्या है इस ड्रेस में कुछ अलग

वहीं टी-शर्ट पर बाईं तरफ बीसीसीआई का लोगो होगा, जिसके ऊपर तीन स्टार बने हुए हैं, जो कि

भारतीय टीम कल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली हैं. वहीं भारतीय टीम कल से थोड़े अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. जी हां, भारतीय टीम की जर्सी को बदल दिया गया है. लगभग सारे विश्व कप से पहले हमने देखा है कि भारतीय टीम के लिए एक नई जर्सी को लॉन्च किया जाता है. इस परंपरा को इस बार भी निभाया गया है. 
1663570715 1
हालांकि भारतीय टीम की जर्सी हमेशा ब्लू कलर में ही आती है, बस वो या तो लाइट ब्लू हो जाती है या फिर डार्क ब्लू. तो 2021 में हुए टी 20 विश्व कप से पहले जहां भारतीय टीम की जर्सी डार्क ब्लू कलर में आई थी तो वहीं इस बार लाइट ब्लू कलर में आई हैं. वहीं जर्सी पर जो प्रिंट है, वो भी काफी अलग है पहले से. इस बार का कंधे से लेकर पूरे हाथ पर डार्क ब्लू का प्रिंट होगा और सामने पूरी लाइट ब्लू होगी. वहीं पैंट का कलर भी लाइट ब्लू ही होगा, जोकि टी-शर्ट के साथ पूरा मिलता जुलता रहेगा. 
1663570725 2
वहीं टी-शर्ट पर बाईं तरफ बीसीसीआई का लोगो होगा, जिसके ऊपर तीन स्टार बने हुए हैं, जो कि भारतीय टीम की विश्व कप जीत को दर्शाता है. भारत ने अब तक तीन बार विश्व कप अपने नाम किया है. पहला विश्व कप 1983 में पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव की कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की थी. दूसरा विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टी 20 फॉर्मेट का पहला विश्व कप 2007 में अपने नाम किया था. और तीसरा विश्व कप 28 साल बाद भारत ने 2011 में जीता था और वो भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में.
1663570736 3
तो भारत 2022 में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले एक नई जर्सी में नजर आने वाली है. हालांकि वो अब जो भी मुकाबले खेलेगी, उसमें भी भारतीय टीम के खिलाड़ी नई  ड्रेस में नजर आने वाले हैं. ड्रेस लोंचिंग के वक्त भारत के कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, हार्दिक पांड्या, सुयकुमार यादव, शेफाली वर्मी औऱ रेणुका सिंह मौजूद थी. तो देखना है कि  भारतीय टीम इस बार विश्व कप में एक नई जर्सी और एक नए कप्तान के साथ विश्व कप जीत पाती है या नहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।