भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बदली प्रोफाइल फोटो, लगाई तिरंगे की फोटो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बदली प्रोफाइल फोटो, लगाई तिरंगे की फोटो

इस साल देश अपनी आज़ादी के 75 साल पुरे कर रहा है और इस अवसर पर देशभर में

 इस साल देश अपनी आज़ादी के 75 साल पुरे कर रहा है और इस अवसर पर देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। देश भर में भारत सरकार द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत देश भर में लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर भी तिरंगे की फोटो लगा रहे है। इसी के तहत भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो लगाई है। 
1660477370 screenshot 8
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा,स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली सहित अन्य खिलाडियों ने भी अपनी प्रोफाइल पर तिरंगे की फोटो लगाई। रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल को बदल कर अब भारतीय तिरंगे की फोटो लगाई है।  वहीँ भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों पर प्रोफाइल में भारतीय झंडे की तस्वीर लगाई है। इनके अलावा के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल में भारतीय झंडे की तस्वीर को लगाया है। 
1660477393 screenshot 5
 इस अभियान में जुड़ते हुए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने और क्रिकेट के भगवान्  कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल में भारतीय तिरंगे की तस्वीर लगाई। सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर की। वीडियो में सचिन ने कहा ‘ हमेशा रहा है मेरे दिल में ​तिरंगा, आज लहराएगा मेरे घर पर भी तिरंगा. इसके बाद सचिन तिरंगे को सेट करते हुए कहते हैं, ‘दिल में भी तिरंगा, घर पर भी तिरंगा ‘ जय हिन्द। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।