भारतीय कप्तान ने किया नई जर्सी को लॉन्च, हुए जमकर ट्रोल, यूजर्स ने उनके फिटनेस पर जमकर लिए मजे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय कप्तान ने किया नई जर्सी को लॉन्च, हुए जमकर ट्रोल, यूजर्स ने उनके फिटनेस पर जमकर लिए मजे

भारतीय कप्तान के फिटनेस पर. हालांकि उनके फिटनेस पर हमने अक्सर देखा है कि सवाल खड़े होते रहते

अगले महिने से टी20 विश्व कप शुरू होना है और सभी टीमें इसके लिए अपनी तैयारी में जोर-शोर से लग गई है. वहीं टीम के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए कुछ टीमें नई जर्सी भी तैयार कर रही है. कल हमने देखा कि ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी है. वहीं अब बीसीसीआई ने भी भारतीय टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च कर दी है. 
1663230592 1
तो भारतीय टीम के खिलाड़ी विश्व कप से आप सभी क्रिकेट फैंस को एक नई जर्सी में नजर आएंगे. 12 सप्टेंबर को ही जर्सी को लॉन्च किया गया था. वहीं लॉन्चिंग में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या नजर आ रहे है. वहीं रोहित शर्मा को इस जर्सी की वजह से काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल बात ये हुई है कि रोहित लॉन्चिंग के वक्त भारतीय टीम की प्रैक्टिस जर्सी पहने थे, जिसमें उनके फिटनेस को लेकर सवाल होने लगे. 
1663230600 2
सोशल मीडिया पर आजकल वैसे ही लोग थोड़ा ज्यादा एक्टिव रहते है यूजर्स की पैनी नजर बनी रहती है कि आजकल क्रिकेटरर्स और एक्टर्स अपनी जिन्दगी में कर क्या रहे हैं.लॉन्चिंग वाले वीडियो में रोहित एक बार अकेले सामने आते है और कुछ कहते हुए दिखते हैं और उसी का स्क्रिनशॉट सोशल मीडिया युजर्श ने लिया है और रोहित का मजाक बना दिया है.
1663230607 3
किसी का मानना है कि वो इस आउटफिट में काफी ज्यादा मोटे दिख रहे हैं. वहीं कुछ का मानना है कि ऐसे फिजिक वाले खिलाड़ी कैसे प्रोफेशनल हो सकते हैं. एक यूजर्स ने रोहित का मजाक उड़ाते हुए कहा कि वड़ा बाव के लिए एक स्पेशल जर्सी बनाओ, जिसमें उसका पेट ना दिखे. एक यूजर्स ने आश्चर्य होते हुए लिखा कि सच  में यह रियल फोटो है.
1663230615 4
तो ऐसे-ऐसे कई सारे कमेंट आएं है, भारतीय कप्तान के फिटनेस पर. हालांकि उनके फिटनेस पर हमने अक्सर देखा है कि सवाल खड़े होते रहते है. पर ऐसा हमने कभी नहीं देखा कि वो अपनी फिटनेस की वजह से खेल नहीं पा रहे है, या परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. हो सकता है कि नई जर्सी छोटी हो गई हो, पर रोहित को ऐसे कहना कि वो फिट नहीं है, ये कहीं ना कहीं सही नहीं है क्योंकि टीम में जगह बनाने के लिए सभी खिलाड़ियों को एक यो-यो टेस्ट पास करना पड़ता है, जो कि भारतीय कप्तान हमेशा करते हैं. तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि वो फिट नहीं है.
हालांकि इस बार भारतीय टीम की जर्सी एक बार फिर से हल्के ब्लू कलर की हो गई है. जोकि वर्तमान में डार्क ब्लू है. वहीं विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।