भारतीय कप्तान धवन ने अंतिम मुकाबले से पहले चहल पर साधा निशाना, विडियो के जरिए बताया सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय कप्तान धवन ने अंतिम मुकाबले से पहले चहल पर साधा निशाना, विडियो के जरिए बताया सच

वो ये बोलते हुए कैमरे को चतुर चालांक चहल की तरफ घुमाते हैं, जोकि अपने कंधे पर दो

वर्तमान में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे शिखर धवन एक मजेदार इंसान के रूप में जाने जाते हैं. यह खिलाड़ी हर महिने लगभग 2-3 विडियो या पोस्ट सोशल मीडिया पर ऐसा डालता रहता है, जिससे उनके फैंस अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं. कभी अपनी फैंमली मेंम्बर्स के साथ, कभी अपने शेफ के साथ, कभी टीम के खिलाड़ियों के साथ. इस खिलाड़ी का टीम में अलग ही इमेज बना हुआ हैं.
1669715372 1
वहीं उन्होंने फिर से एक विडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हैं, जिसमें उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी चतुर चालांक चहल का पर्दा फार्श किया हैं. इस विडियो को देख कर लग रहा है कि भारतीय टीम तीसरा और न्यूजीलैंड दौरे का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए क्राइस्टचर्च शहर के लिए रवाना हो रही हैं. इस विडियो में पहले तो शिखर अपने फेस के तरफ कैमरा को देखते हुए ये कह रहे हैं कि युजी का सच, हुआ पर्दा फार्श. युजी बना कुली. 
1669715381 2
वो ये बोलते हुए कैमरे को चतुर चालांक चहल की तरफ घुमाते हैं, जोकि अपने कंधे पर दो बैग को लटकाए हुए रहते हैं और उसके साथ-साथ दो ट्रॉली बैग को भी वो अपने दोनों हाथों से मूभ करते दिख रहे हैं. वहीं फिर वो अपने सामान के साथ हंसते हुए और अपने मुंह को छिपाते हुए आगे बढ़ जाते हैं. फिर शिखर चहल की पत्नी धनश्री के तरफ कैमरा को ले जाते है और उनसे सवाल करते है चहल को लेकर. तब धनश्री बताती है कि उनके पैर में चोट है, वर्ना वो खुद पूरी दुनिया का बोझ अपने ऊपर उठा सकती हैं. तब शिखर धनश्री से मजे लेते हुए कहते है कि इस नन्ही सी जान का क्या, तब धनश्री बोलती है स्टॉग होने दो नन्ही सी जान को.
1669715392 3
फिर धवन अपने दोस्त को पीछे से कहते है,गुड जॉब युजी. धवन के इश फनी अंदाज के लिए उन्हें लोग खुद पसंद करते है. वो भारतीय टीम में गब्बर के नाम से भा जाने जाते हैं. वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला हैं, जोकि भारत के लिए जीतना जरूरी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।