एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया निराश, Bangladesh के खिलाफ पहले ODI में Indian Team को मिली करारी हार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज़ों ने किया निराश, Bangladesh के खिलाफ पहले ODI में Indian team को मिली करारी हार

शेरे बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर

आज भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जहाँ मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला मुकाबला अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत की तरफ से एक बार फिर सभी बैटर ने निराश किया. 153 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम केवल 113 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 40 रन से हार गई। 
1689508924 360047982 944973890121466 1510968311037802886 n
अमनजोत कौर ने झटके चार विकेट – 
शेरे बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और गेंदबाज़ो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को 44 ओवर में 152 रन पर ढेर कर दिया।  बता दने कि बारिश के कारण मैच को 50-50 ओवर की जगह 44-44 का किया गया। पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के स्कोर पर ओपनर शर्मिन अख्तर 0 रन पर रन आउट हो गई। इसके बाद भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रही अमनजोत कौर ने 9वें ओवर में मुर्शिदा खातून को 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली सफलता हासिल की। फरगाना हक और कप्तान निगार सुल्ताना के बीच 49 रन की साझेदारी हुई और स्कोर 63 रन पंहुचा  तभी अमनजोत कौर ने फरगाना को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। फरगाना हक ने 27 रन बनाए। इसके बाद 31वे ओवर में अमनजोत कौर ने सेट बैटर निगार सुल्ताना को भी चलता किया। निगार ने 64 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ नहीं कर पाया और पूरी टीम 43 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। 

शुरुआती पांच विकेट गिरने के बाद दीप्ति और अमनजोत ने टीम को संभाला –
इसके बाद 153  रन का पीछा करते हुए है भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अनुभवी बैटर स्मृति मंधाना एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई और 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर मारुफ़ा एक्टर का शिकार बनी। इसके बाद शैफाली वर्मा की जगह खेल रही प्रिया पुनिया भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और 27 गेंदों पर 10 रन बनाकर मारुफ़ा का दूसरा शिकार बनी। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी केवल 5 रन बनाकर नाहिदा एक्टर की गेंद पर आउट हो गई। यास्तिका भाटिया 15 रन और जेमिमा रोड्रिग्स भी 10 रन बनाकर पवेलियन चलते बनी। इस तरह 17 ओवर के अंदर भारतीय टीम ने 61 रन पर अपने पांच विकेट खो दिए। इसके बाद दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने पारी को संभाला और मिलकर 30 रन जोड़े जो इस इनिंग की सबसे बड़ी साझेदारी रही। 

बांग्लादेश के गेंदबाज़ो ने ली हैट्रिक 
जब ऐसा लगा की भारतीय टीम धीरे धीरे मैच में वापसी कर रही है। वैसे ही मारूफा अख्तर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया। मरूफा ने 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अमनजोत कौर को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर स्नेह राणा को आउट कर लगातार दो झटके दिए।  इसके बाद 30वें की पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा ने भी अपना विकेट रबेया खान को दे दिया और इस तरह बांग्लादेश टीम की हैट्रिक हो गई। अमनजोत कौर ने 40 गेंदों पर 15 रन बनाए। जबकि दीप्ति शर्मा ने 40 गेंदों पर 20 रन बनाए और टीम की हाईएस्ट स्कोरर रही। अंत में पूजा वस्त्रकार 7 रन और अनुषा 2 रन बनाकर आउट हुई। देविका वैद्य 10 रन बनाकर नाबाद रही। इस तरह पूरी भारतीय टीम 35. 5 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से मारुफ़ा एक्टर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और रबेया खान ने तीन विकेट हासिल किए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।