आज भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया जहाँ मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला मुकाबला अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत की तरफ से एक बार फिर सभी बैटर ने निराश किया. 153 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम केवल 113 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 40 रन से हार गई।
अमनजोत कौर ने झटके चार विकेट –
शेरे बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और गेंदबाज़ो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को 44 ओवर में 152 रन पर ढेर कर दिया। बता दने कि बारिश के कारण मैच को 50-50 ओवर की जगह 44-44 का किया गया। पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के स्कोर पर ओपनर शर्मिन अख्तर 0 रन पर रन आउट हो गई। इसके बाद भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रही अमनजोत कौर ने 9वें ओवर में मुर्शिदा खातून को 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली सफलता हासिल की। फरगाना हक और कप्तान निगार सुल्ताना के बीच 49 रन की साझेदारी हुई और स्कोर 63 रन पंहुचा तभी अमनजोत कौर ने फरगाना को आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। फरगाना हक ने 27 रन बनाए। इसके बाद 31वे ओवर में अमनजोत कौर ने सेट बैटर निगार सुल्ताना को भी चलता किया। निगार ने 64 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ नहीं कर पाया और पूरी टीम 43 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए।
Bangladesh win the 1st ODI.#TeamIndia will look to bounce back in the next game.
Scorecard – https://t.co/qnZ6yqtRxy… #BANvIND pic.twitter.com/DT38pOwVBM
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2023
शुरुआती पांच विकेट गिरने के बाद दीप्ति और अमनजोत ने टीम को संभाला –
इसके बाद 153 रन का पीछा करते हुए है भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अनुभवी बैटर स्मृति मंधाना एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई और 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर मारुफ़ा एक्टर का शिकार बनी। इसके बाद शैफाली वर्मा की जगह खेल रही प्रिया पुनिया भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाई और 27 गेंदों पर 10 रन बनाकर मारुफ़ा का दूसरा शिकार बनी। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी केवल 5 रन बनाकर नाहिदा एक्टर की गेंद पर आउट हो गई। यास्तिका भाटिया 15 रन और जेमिमा रोड्रिग्स भी 10 रन बनाकर पवेलियन चलते बनी। इस तरह 17 ओवर के अंदर भारतीय टीम ने 61 रन पर अपने पांच विकेट खो दिए। इसके बाद दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने पारी को संभाला और मिलकर 30 रन जोड़े जो इस इनिंग की सबसे बड़ी साझेदारी रही।
India Women’s Tour of Bangladesh 2023 | 1st ODI Match
Bangladesh Won by 40 Runs (D/L)
Full Match Details: https://t.co/kX8fJqBwfM#BCB | #Cricket | #BANWvINDW pic.twitter.com/NjTeuZLYij
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 16, 2023
बांग्लादेश के गेंदबाज़ो ने ली हैट्रिक
जब ऐसा लगा की भारतीय टीम धीरे धीरे मैच में वापसी कर रही है। वैसे ही मारूफा अख्तर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारतीय टीम को बैकफुट पर ला दिया। मरूफा ने 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अमनजोत कौर को आउट किया और फिर अगली ही गेंद पर स्नेह राणा को आउट कर लगातार दो झटके दिए। इसके बाद 30वें की पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा ने भी अपना विकेट रबेया खान को दे दिया और इस तरह बांग्लादेश टीम की हैट्रिक हो गई। अमनजोत कौर ने 40 गेंदों पर 15 रन बनाए। जबकि दीप्ति शर्मा ने 40 गेंदों पर 20 रन बनाए और टीम की हाईएस्ट स्कोरर रही। अंत में पूजा वस्त्रकार 7 रन और अनुषा 2 रन बनाकर आउट हुई। देविका वैद्य 10 रन बनाकर नाबाद रही। इस तरह पूरी भारतीय टीम 35. 5 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से मारुफ़ा एक्टर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और रबेया खान ने तीन विकेट हासिल किए।