स्पिनरों के आगे नहीं टिके भारतीय बल्लेबाज, Nathan Lyon ने महान गेंदबाज Shane Warne को छोड़ा पीछे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्पिनरों के आगे नहीं टिके भारतीय बल्लेबाज, Nathan Lyon ने महान गेंदबाज Shane Warne को छोड़ा पीछे

इंदौर में शुरू हो चुके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत काफी

इंदौर में शुरू हो चुके बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला रोहित शर्मा के लिए सही साबित नहीं हुआ। पूरी टीम मात्र 109 रन पर ऑल आउट हो गई। इस इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। मैकहैनन ने अपने दूसरे ही मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ पंजा मारा, तो वहीं अनुभव से भरपूर नॉथन लायन ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। इस 3 विकेट के बदौलत नॉथन लॉयन ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
1677665655 1
ऑस्ट्रेलिया टीम के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नॉथन लॉयन ने अपने ही देश के दिवंगत पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल शेन वॉर्न के नाम एशिया में कुल 127 विकेट हैं। वही आज के टेस्ट मैच में नॉथन लायन ने जब भारतीय टीम के दूसरे खिलाड़ी को अपनी गेंद पर रविंद्र जडेजा के रूप में आउट किया तब उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया। रविंद्र जडेजा को आउट कर नॉथन लायन वॉर्न को तो पीछे छोड़ा ही, साथ ही साथ उसके बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत को 17 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर एशिया में 129 विकेट के साथ विकेट लेने के मामले में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करवा दिया।
1677665663 2
अब नॉथन लायन विदेशी खिलाड़ियों में पहले स्थान पर आ चुके हैं जिन्होंने एशिया में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वही शेन वॉर्न और नॉथन लायन ही ऐसे दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशिया में 100 से अधिक विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी हैं जिन्होंने 98 विकेट एशिया में चटकाए हैं। वहीं चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन है जिन्होंने 92 विकेट एशिया में चटकाए हैं। वहीं इस सूची के पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के 40 वर्षीय गेंदबाज जेम्स एंडरसन है जिन्होंने 82 विकेट एशिया कॉन्टिनेंट में लिए हैं।
1677665671 3
वहीं आज के मैच की बात करें तो भारत की स्थिति कुछ ठीक से नहीं है। पहले दिन के दूसरे सेशन में ही भारतीय टीम 109 रन पर ऑल आउट हो गई वहीं भारत भी ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया है। अब देखना है कि भारतीय टीम इस मैच में वापसी कर पाती है या नहीं। हालांकि इंदौर के होल्कर स्टेडियम का यह पिच पूरी तरह से स्पिनरों के फेवर में जाता दिख रहा है। पर भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।