चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत ने 26 अक्टूबर को जीते 3 Gold सहित 18 Medals - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत ने 26 अक्टूबर को जीते 3 Gold सहित 18 Medals

भारत ने चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में गुरुवार को विभिन्न स्पर्धाओं में 3 गोल्ड मेडल सहित 18 मेडल्स जीते। इसके साथ ही इन खेलों में भारत के टोटल मेडल्स की संख्या 18 गोल्ड सहित 82 हो गई है, जो एक रिकॉर्ड है।
भारत ने इससे पहले जकार्ता 2018 एशियाई पैरा खेलों में 72 मेडल्स जीते थे।
आज यहां हुए मुकाबलों में सचिन खिलारी ने पुरुषों के शॉटपुट-F46 में 16.03 के विशाल थ्रो के साथ रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता, जबकि रोहित ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 14.56 के थ्रो के साथ ब्रोंज मेडल जीता।
एक अन्य मुकाबले में पैरा एथलीट नारायण ने पुरुषों की 100 मीटर टी-35 दौड़ में 14.37 के समय के साथ ब्रोंज मेडल जीता। एशियन पैरा गेम्स 2022 में यह उनका दूसरा मेडल है।
सुकांत कदम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पुरुष बैडमिंटन एकल एसएल-4 में ब्रोंज मेडल जीता।
श्रेयांश त्रिवेदी ने पुरुषों की 100 मीटर टी-37 दौड़ में 12.24 सेकंड के उल्लेखनीय समय के साथ ब्रोंज मेडल जीता है। श्रेयांश ने इन खेलों में अपना दूसरा मेडल जीता है।
सिद्धार्थ बाबू ने मिक्स्ड 50 मीटर राइफल्स प्रोन एसएच-1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। मनीषा रामदास ने बैडमिंटन महिला एकल एसयू5 स्पर्धा में ब्रोंज मेडल जीता। नित्या श्री सिवान ने बैडमिंटन महिला एकल एसएच6 स्पर्धा में ब्रोंज मेडल जीता। भाग्यश्री माधवराव जाधव ने महिलाओं की शॉट पुट-F34 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। आदिल मोहम्मद नज़र अंसारी और नवीन दलाल ने तीरंदाज़ी पुरुष युगल – W1 स्पर्धा में ब्रोंज मेडल जीता। पुरुष बैडमिंटन एकल एसएल-4 स्पर्धा में सुकांत कदम को ब्रोंज मेडल मिला। रोहित हुडा ने पुरुषों की शॉट पुट-F46 स्पर्धा में ब्रोंज मेडल जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।