नंबर-1 टीम के खिलाफ कल दूसरा मुकाबला खेलेगा भारत, पिछले मैच से क्या सीख कर मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नंबर-1 टीम के खिलाफ कल दूसरा मुकाबला खेलेगा भारत, पिछले मैच से क्या सीख कर मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी

तो कल एक बार फिर से भारत और न्यूजीलैंड रायपुर में आमने-सामने होने वाला हैं। पहला मुकाबला रोमांच

तो कल एक बार फिर से भारत और न्यूजीलैंड रायपुर में आमने-सामने होने वाला हैं। पहला मुकाबला रोमांच से भरा रहा, जिसमें पहले 23 साल के युवा खिलाड़ी प्रिंस शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया और पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने इस कीर्तिमान को हासिल करने वाले। वहीं साढ़े तीन सौ का लक्ष्य मिलने के बाद एक समय तक ऐसा लगा था कि मेहमान टीम न्यूजीलैंड पहले ही हार मान चुकी है, मगर निचले क्रम के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल ने जो भारतीय गेंदबाजों के सामने कहर बरपाया, उससे ये साफ हो गया है कि 350 का लक्ष्य भी इस नंबर-1 टीम के लिए कम हैं। अब देखना है कि कल के मुकाबले में भारतीय टीम की क्या तैयारी रहती है न्यूजीलैंड के खिलाफ। 
1674188894 1
तीन मैचों के सीरीज का कल दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम कल रात ही रायपुर पहुंच चुकी है, जिसका स्वागत रायपुर वालों ने तहे दिल से किया। वहीं भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ सफर जीतना आसान रहा, उतना न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं रहने वाला हैं, इसका अंदाजा हमें पहले मुकाबले में ही लग चुका हैं। पिछले मुकाबले में शुभमन गिल का बल्ला जितना गरजा था, उतना ही बाकियों का खामोश रहा था और शायद इसी वजह से भारतीय टीम का टोटल जहां 380 से 400 तक होना चाहिए था वो ना होकर 349 पर ही अटक गया था। 
1674188903 2
वहीं सामने है वर्तमान की नंबर-1 टीम न्यूजीलैंड, जोकि भारतीय टीम को सामने से कड़ी चुनौती दी थी। उनके भी मुख्य क्रम बल्लेबाजी फ्लॉप रही मगर सातवें विकेट की 102 गेंदों पर 162 रन की पार्टनरशिप ब्रेसवेल और सेंटनर द्वारा अंत के ओवरों तक भारत के नाक में दम कर दिया था। हालांकि तब लोकल बॉय मोहम्मद सिराज ने इस साझेदारी को तोड़ी और भारतीय फैंस के दिलों में एक जीत की आस फिर से जगाई। मगर कल के मुकाबले में भारतीय टीम क्या अलग करेगी, इसपर भी लोगों की पैनी नजर रहेगी क्योंकि पहले मुकाबले से पता लग चुका है कि भारत की राह यहां से साल के अंत में होने वाले विश्व कप तक की राह आसान नहीं होगी। वहीं पिछले मुकाबले से अगर कुछ सीखने की बात करें तो भारतीय टीम को पहले तो  बल्लेबाजी में लंबी साझेदारी की जरूरत हैं। इसके अलावा सबसे बड़ा जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय नगर आ रहा है, वो ये है कि यह टीम अपनी विपक्षी टीम के निचले खिलाड़ियों के सामने थोड़े असहज दिखते हैं।  टीम को काफी परेशानी होती है, निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में, और ये हमें ना सिर्फ पिछले मुकाबले में देखने को मिला बल्कि श्रीलंका भी जब भारत के दौरे पर थी,तब भी ये भारतीय टीम की कमजोरी रही थी। तो हो सकता है कि भारतीय टीम कल इस पर कुछ रणनीति तैयार कर मैदान पर उतरे। वहीं पिछले मुकाबले में स्पीड मास्टर उमरान मलिक मैदान पर नजर नहीं आए थे, और उनकी कमी साफ झलक रही थी। तो हो सकता है उनको रायपुर में भारतीय टीम प्लेइंग-11 में शामिल करें।
1674188914 3
उमरान मलिक को हमेशा मिडिल ऑर्डर में अच्छी गेंदबाजी करते आए हैं और विकेट लेते है और भारतीय टीम को इस चीज की जरूरत भी है, तो हो सकता है कि कल के मुकाबले में वो नजर आएं। बाकि सूर्य़कुमार यादव भी अभी तक उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे हैं तो उनकों भी मध्यक्रम की जिम्मेदारी उठाने की जरुरत हैं। बाकि कल के खेल में क्या होगा, ये तो देखने वाली बात होगी। क्या कल भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर पाएगी या न्यूजीलैंड करेगा सीरीज 1-1 से बराबर। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।