वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में मैच खेलेगा भारत, शेड्यूल का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में मैच खेलेगा भारत, शेड्यूल का ऐलान

वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का ऐलान किया है कि भारत अमेरिका में टी20 इंटरनेशनल मैच

वेस्टइंडीज के क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का ऐलान किया है कि भारत अमेरिका में टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा। बोर्ड ने बुधवार यानि 1 जून को जारी एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के कुछ मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेलने हैं। हालाँकि ये बात काफी समय से चल रही थी लेकिन बुधवार को इस पर मुहर भी लग गयी। 
1654172926 untitled(4)
CWI ने कहा, “आठ मैचों की वाइट बॉल सीरीज के 2 मैच भारत फ्लोरिडा के लॉडरहिल में ब्रोवार्ड काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बैक-टू-बैक खेलेगा जोकि, 6 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।” आपको बताते दें भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा अब 22 जुलाई को शुरू होगा, जबकि दौरे पर आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाएगी, जहां बाद में उसे एशिया कप 2022 में भी खेलना होगा। 
1654172952 untitled(5)
इसके अलावा फ़्लोरिडा में दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी के लिए अमेरिका से देर से अनुमति मिलने के कारण इस शेड्यूल को जारी करने में देरी हुई। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इन दोनों T20 मैचों को भी अपने देश में आयोजित करवाना चाहता था लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। 29 जुलाई को पहला T20I त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा जिसके बाद टीम इंडिया फ्लोरिडा के लिए रवाना होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।