सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा मुकाबला आज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा मुकाबला आज

भारत का वेस्टइंडीज दौरा काफी शानदार रहा है. पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम का

भारत और वेस्टइंडीज के बीच का चौथा मुकाबला आज खेला जाने वाला है. दोनों ही टीम के बीच आज कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है क्योंकि आज भारत सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा और वेस्टइंडीज हर हाल में आज सीरीज को ड्रॉ करना चाहेगा ताकि कल के मुकाबले में उनके सीरीज जीतने की उम्मीद रहे. भारत का वेस्टइंडीज दौरा काफी शानदार रहा है. पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम का भारत ने पूरी तरह से सफाया किया, उसके बाद टी20 सीरीज में भारत 2-1 से फिलहाल आगे है. 
1659774572 1
आज का मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जाना है. टीम को वीजा मिलने में थोड़ी दिक्कत हुई थी और संशय होने लगा था कि आखिरी दोनों मुकाबले को रद्द कर दिया जाएगा या वेस्टइंडीज में ही खेला जाएगा पर तमाम अटकलों के बाद दोनों टीम अमेरिका पहुंच चुकी है और लगातार दोनों मुकाबले खेलने को तैयार है. भारतीय टीम आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी पूरी जोर-शोर से कर रही है और इस वजह से वो सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी करने का मौका दे रही है. इसके साथ ही नए गेंदबाजों को भी रोहित की सेना मौका देने से चुक नहीं रही है क्योकि भारत हर हाल में चहेगा कि वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बेस्ट ऑफ द बेस्टेस्ट खिलाड़ी को मैदान पर उतारे. 
1659774582 2
हालांकि अभी तक के एक्सपेरिमेंट के अनुसार सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ को काफी इम्प्रेस किए हैं तो वहीं आवेश खान और उमरान मलिक अपना जौहर दिखाने में फिलहाल असफल रहे है. हालांकि फिर भी आवेश खान को टीम मौका दे रही है पर देखा जाए तो मैच कम है और खिलाड़ी ज्यादा, जिसकी वजह से कम मौके में ही खिलाड़ियों को खुद को प्रूफ करना है. 
1659774591 3
वैसे आज की प्लेइंग-11 में कुछ खास परिवर्तन देखने को तो नहीं मिल सकता है क्योंकि सभी 11 खिलाड़ी पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किए थे पर शायद हो सके तो श्रेयस अय्यर को बेंच पर बैठाया जा सकता है क्योंकि टी 20 में उनका अब तक बल्ला चला नहीं है और संजू सैमसन को भी मौके की तलास होगी. वहीं गेंदबाजी में भी कुछ चेंजेज देखने को मिल सकती है. 
तो आज की प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार से हो सकती है: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।