साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच जो विशाखापट्टनम में खेला गया था उसे भारतीय टीम ने 203 रनों से जीत लिया है। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत की जीत दर्ज कराई। मैच की दूसरी पारी में शमी ने 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की टीम को 191 रनों पर ही ढेर कर दिया।
मोहम्मद शमी ने इस मैच की कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज कपिल देव और जवागल श्रीनाथ के साथ एक खास क्लब में मोहम्मद शमी शामिल हो गए हैं। भारतीय मैदान पर टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के मामले में कपिल और श्रीनाथ के बाद अब तीसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बन गए हैं।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के टेम्बा बवुमा, कप्तान फैफ डु प्लेसी, क्विंटन डिकॉक, डेन पीट और कगीसो रबाडा को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। भारत ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका को 395 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए टीम 191 रन ही बना पाई।
साल 2018 से टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीन से ज्यादा बार मोहम्मद शमी ने फाइव-विकेट हॉल्स में ली है। ऐसा करने वाले मोहम्मद शमी पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में चार विकेट लिए हैं।
जबकि पहली पारी में आर अश्विन ने सात विकेट लिए थे और दूसरी पारी में वह 1 विकेट ले पाए। इस 1 विकेट के साथ ही आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेटों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के सबसे तेज 350 विकेट के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी आर अश्विन ने कर ली है।