भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट गंवाकर 300 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। रविचंद्रन अश्विन 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जो रूट ने ऑली पोप के हाथों कैच कराया। अजिंक्य रहाणे 67 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोइन अली ने क्लीन बोल्ड किया।रहाणे ने टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी लगाई। वहीं, रोहित शर्मा 161 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जैक लीच ने मोइन के हाथों कैच कराया। रोहित और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 162 रन की पार्टनरशिप हुई। इंग्लैंड की ओर से लीच और मोइन ने अब तक 2-2 विकेट लिए हैं। जबकि, ऑली स्टोन और रूट को 1-1 विकेट मिला।
रोहित के टेस्ट करियर की यह 7वीं सेंचुरी रही। उन्होंने 130 बॉल पर शतक पूरा किया। रोहित का पिछले 9 मैच में यह चौथा शतक रहा। उन्होंने पिछली सेंचुरी अक्टूबर, 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में लगाई थी। रोहित ने सातों सेंचुरी भारत में ही लगाई है। चेन्नई में उनका यह पहला शतक रहा। रोहित ने चौथी बार टेस्ट में 150+ रन बनाए। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में एक बार (177 रन) और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2019 में दो बार (176 और 212 रन) यह मुकाम हासिल किया था।
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने मैच के दूसरे ओवर में ही शून्य पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टोन ने LBW किया। इसके बाद पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया।रोहित और पुजारा के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप हुई। भारत ने लगातार दो ओवर में 2 विकेट गंवाए। 21वें ओवर में पुजारा और 22वें ओवर में कप्तान विराट कोहली आउट हुए। कोहली को पहली बार किसी स्पिनर ने शून्य पर आउट किया। उन्हें मोइन ने क्लीन बोल्ड किया। कोहली कुल 11वीं बार शून्य पर आउट हुए। वे भारत में पहली बार लगातार 2 इनिंग्स में बोल्ड हुए हैं। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में स्टोक्स ने कोहली को 72 रन पर बोल्ड किया था। कोहली ने भारत में 63 पारियां खेली हैं। इसमें 4 बार वे बोल्ड हुए हैं।